उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर पिछले लम्बे समय से गंदगी की मार झेल रहे पिछोला के इमली घाट को आज प्रातः श्रमदान कर साफ सुथरा बना दिया। इस कार्य की जिला कलक्टर ने सराहना की।
क्लब अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि आज प्रातः सुहाने मौसम में पिछोला के इमली घाट जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, नगर निगम कमिश्नर सिद्धार्थ सिहाग के साथ मिलकर रोटरी क्लब मेवाड़ के अनेक सेवाभावी रोटरी मेंबर सदस्यों ने का जोश देखते बन रहा था। रोटरी सदस्यों ने अपने मजबूत हाथों से तीन घाटों की सफाई करते हुए यह बतला दिया कि रोटरी में मेवाड़ को कोई भी कार्य दिया जाए उस में हमेशा खरा उतरता है।
उन्हेोंने बताया कि रोटरी क्लब मेवाड़ ने चांदपोल जगदीश मार्ग पर विगत 30 सालों से जो दीवार आड़े आ रही थी, आज रोटरी मेवाड़ के पहल से उस दीवार को नगरपरिषद व प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया जिसमें आसपास लोगों में बड़ा हर्ष फैल गया है कि यह कार्य जो हम लोग सब मिलकर कॉलोनी वाले नहीं करा पाए यह रोटरी मेवाड़ ने आज एक दिन में सारा कार्य करके यह बता दिया कि रोटरी मेवाड़ की टीम हमेशा अच्छी थी, अच्छी है और अच्छी रहेगी।
रोटरी मेवाड़ के सचिव मनीष गन्ना ने बताया कि रोटरी मेवाड़ द्वारा ईमली घाट पर कुर्सियां और पौधों वाले गमले लगा कर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चेतन प्रकाश जैन, दीपेश कोठारी, मुकेश चौधरी, सुरेश जैन, अभय मलारा, बीआर लोढ़ा, सुनीत मारू, मुकेश भानावत आदि रोटरी मेवाड़ के कई सदस्यों ने हाथों-हाथ इमली घाट को चमका दिया।