उदयपुर। उदयपुर को छोड़कर संभाग भर में मानसून अपनी तीव्रता पर है। चित्तौइड़गढ़ और बांसवाड़ा में अच्छीक बारिश हुई है वहीं उदयपुर में दिन भर रूक रूक कर रिमझिम हुई। रिमझिम से मौसम में जहां ठण्डहक घुल गई वहीं घरों में रसोई का मीनू बदल गया।
तीन दिन से लगातार मौसम सुहाना बना हुआ था। शहर को छोड़कर आसपास के क्षेत्रों में अच्छीि बारिश के समाचार हैं। उदयपुर में सोमवार रात रूकरूक कर रिमझिम हुई। मंगलवार सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद से रूक रूककर रिमझिम बारिश होती रही। इससे मौसम में ठंडक घुल गई वहीं सड़कों पर कीचड़ हो गया।