महिला मण्डल ने उठाया सारा खर्च
उदयपुर। निराश्रित बालिका की शादी और मनपंसद का उच्च शिक्षित युवक जब बारात लेकर अपनी जीवन संगिनी को लेने आया तो उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उदयपुर के महिला मण्ड़ल विद्यालय के मीरा निराश्रित गृह में रह रही एक युवती को आज उसके मनपसन्द जीवन साथी के साथ महिला मण्डल शिक्षण संस्थान प्रबंधन की ओर से पाणिग्रहण संस्कार करा कर हंसी-खुशी पति के साथ सराडा ससुराल विदा कर दिया।
भड़ल्याह नवमी पर आयोजित इस अनूठी विवाह समारोह की विद्यालय प्रबंध समिति के मन्त्री एडवोकेट विजय शर्मा ने सारी व्यवस्थाएं करवाई, जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आरती शर्मा ने मय स्टाफ और संस्थान की निराश्रित गृह प्रबंधक अजिता पण्डया के साझे प्रयासों से यह शादी सामाजिक सरोकारों के तहत सम्पन्न हो पाई।
बालिका ममता को एक वर्ष की आयु में निराश्रित हो जाने के बाद महिला मण्डल में प्रवेशित कराया गया था, जहां से 12 वी पास करने के बाद उसने मीरा कन्या महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। सराडा के एमएससी पास युवक उमेश कटारा ने ममता के बालिक होने पर विवाह करने की इच्छा जाहिर की जिस पर विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से विवाह समारोह का उत्साह पूर्वक आयोजित कर आज उसका विवाह करवाया और अपनी ओर से स्त्रीधन के रूप में आवश्यक सामान आदि भी मुहैया करवाया। ममता का कन्यादान सुरेन्द्र द्विवेदी दंपती ने किया। बाल कल्याण समिति के सदस्य राजकुमारी भार्गव और उनके पति उमेश भार्गव एवं सदस्य हरीश पालीवाल ने भी विवाह समारोह में शिरकत कर अपनी ओर से नवविवाहित दम्पति को उपहार भेट कर कन्यादान कर हथवेला छुडाया। इस अवसर पर सभी विद्यालय के स्टाफ मय बच्चों ने विवाह समारोह में शिरकत कर प्रीतिभोज का लुत्फ उठाया।