मुम्बई में काट रहे थे फरारी
उदयपुर। प्रतिद्वंदी गैंग के मुख्य सदस्यों की हत्या के लिए उदयपुर आए पांच आरोपियों को पुलिस ने पैसे खत्म हो जाने पर डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया। आरोपी मुंबई में फरारी काट रहे थे। पुलिस ने तीन पिस्टल भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गैंगवार को देखते हुए सभी थानाधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा गया था। अम्बाामाता थानाधिकारी राजेन्द्र जैन और स्पे शल टीम प्रभारी लीलाधर मालवीय को सूचना मिली कि लालमगरी क्षेत्र में हथियारबंद लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। एएसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में दोनों अधिकारियों सहित कांस्टेबल राजेनद्रसिंह, अर्जुनसिंह, राकेश, भीमराज, रणजीतसिंह, स्पेशल टीम के योगेश, सलीम, प्रहलाद, यशपाल, गणेश ने रात को दबिश दी। पुलिस ने घेरा डालकर आरोपियों को पकड़ा। मौके से तीन लोडेड पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, तलवार, दो चाकू बरामद किए। थाने पर लाकर पूछताछ में इन्होंने अपने नाम जावेद पुत्र सलीम, अम्बामाता, पुनीत पुत्र सतीश कोठारी बापनों की गली, असलम उर्फ दांतला कुंजरवाड़ी, मोहम्मद यूनुस लंगड़ा चौखला और राजेश पुत्र शिवराज कालाजी गोराजी बताया। इन्होंने बताया कि विरोधी गैंग के इमरान कुंजड़ा और मोहम्मद हुसैन की हत्या के लिए उदयपुर आए थे। लम्बे समय से मुंबई में फरारी काट रहे थे।