किया पौधरोपण, जिला कलक्टर ने दिया आश्वासन, बंटाया हाथ
उदयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (फोर्टी) की ओर से रविवार सुबह 8 बजे रानी रोड किनारे स्थित यूआईटी की ओर से बन रहे पाथ वे के नजदीक पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर रोहित गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और फोर्टी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। गुप्ता की प्रेरणा से फोर्टी इस स्थान को गोद लेने को तैयार हो गई है। इस सम्बन्ध में जल्द ही एमओयू किया जाएगा।
फोर्टी के संभाग अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि दो दिन से पौधरोपण की चल रही तैयारियों के मद्देनजर जिला कलक्टर काफी प्रभावित हुए। सुबह पौधरोपण में भी उन्होंने हाथ बंटाया। उनसे इस जगह को फोर्टी को गोद देने का आग्रह किया गया जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुए एमओयू करने का विश्वास दिलाया।
इससे पूर्व मदार नहर के नजदीक जिला कलक्टर श्री गुप्ता के निर्देशन एवं नेतृत्व में साफ-सफाई की गई थी। रविवार सुबह 7.30 बजे से सदस्यों का जुटना शुरू हुआ जो क्रमशः बढ़ता रहा। जिला कलक्टर गुप्ता 8.15 बजे पहुंचे जो करीब 9.30 तक रहे। स्वयं गुप्ता ने भी पौधरोपण में सहयोग किया। इस अवसर पर चम्पा, अमलताश के अस्सी से अधिक पौधे रोपे गए। नन्हें बालक पार्थ का उत्साह देखते ही बनता था। पापा फोर्टियन लोकेश त्रिवेदी के साथ आए पार्थ ने पौधा रोपने के बाद उसमें मिट्टी भी भरी और पानी भी दिया।
महासचिव पलाश वैश्य ने बताया कि यूआईटी के अधीक्षण अभियंता रेशमराम हूड़ा, अधिशासी अभियंता मुकेश जॉनी, सहायक अभियंता चतरसिंह चौहान, कनिष्ठ अभियंता निर्मल सुथार, फोर्टी के कोषाध्यक्ष मनीष भाणावत, चेयरमैन सोशल सर्विस विशाल दाधीच, शरद आचार्य, राजेश शर्मा, सीपी शर्मा, अनिल चौधरी, इन्द्र कुमार, सन्दीप सिंघटवाडिया, अरुण, लोकेश माहेश्वरी, सीएस राठौर, रीना राठौर, केसू डांगी, घनश्याम शर्मा, रौनक, संतोष भरभरे, गौरव आदि भी मौजूद थे।