भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ लायन्स डिस्ट्रिक्ट का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। लायन्स क्लब मेवाड़ व लायन्स क्लब फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2, लायनेस एवं लियो डिस्ट्रिक्ट का प्रान्तीय पदस्थापना समारोह आज सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं पदस्थापना अधिकारी लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक सुशील अग्रवाल एवं मुख्य वक्ता व्हीलिंग हेप्पीनेस फाउण्डेशन के सह संस्थापक व अन्तर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट देविका मलिक थी।
समारोह को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि लायनवाद की शुरूआत जहां सेवा कार्यों से हुई अब इसमें सामुदायिक सेवा कार्यो को भी जोड़ा जाने लगा है ताकि नये-नये स्कूलों सहित समुदाय की जरूरत के अनुसार किसी भी प्रकार का निर्माण कराया जा सकें। आज मनुष्य ने वक्ता को अपनी मुठ्ठी में कर लिया है। मनुष्य चांद पर पंहुच चुका है लेकिन उसे अपने पडौसी की खबर तक नहीं है।
मुख्य वक्ता पैरा एथलीट दीपिका मलिक ने कहा कि जीवन में आने वाली रूकावटों से सीख कर आगे बढ़ने का जज्बा मन में होना चाहिये। अपनी सीमिततओं को अपनी मजबूती बनाकर हर असंभव कार्य को संभव बनाने की क्षमता हासिल करनी चाहिये और यह सीख उन्होंने अपनी मां दीपा मलिक से सीखी है। दीपा मलिक 1999 में किसी गंभीर चोट की वजह से विकलांग हो गई थी लेकिन उन्होेंने उसी कमजोरी को अपनी मजबूती बनाकर विश्व के समक्ष ऐसे अनेक उदाहरण प्रस्तुत किये कि वे आज पैरा एथलीटों के लिए आज एक रॉल मॉडल बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि मात्र डेढ़ वर्ष की आयु मे भी उन्हें सिर में एक चोट के कारण लकवा हो गया था और उपर से मां भी विकलंागता की परेशानी से जूझ रही थी लेकिन हम दोनों मां बेटी ने हौसला नहीं खोया और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के साथ ही अपने कीर्तिमान स्थापित किये है। दीपा मलिक के पैरा ओलम्पिक में भाग लेने की संभावना है।
इन्होनें ली शपथ- लायन पीआईडी सुशील अग्रवाल ने लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल लायन अरविन्द चतुर, केबिनेट सेक्रेट्री लायन दीपक हिगंड़, लायन वी.सी.व्यास, कोषाध्यक्ष लायन प्रकाश लोढ़ा, उप प्रंातपाल प्रथम लायन सतीश बंसल एवं उप प्रंातपाल द्वितीय लायनडी.सी.चौधरी,प्रान्तीय लायनेस अध्यक्ष रेणु बांठिया एवं प्रान्तीय लियो अध्यक्ष अंकित राठी सहित उनके डिस्ट्रिक्ट केबिनेट के रिजन एवं जोन चेयरमेन को मंच पर लायनवाद मंदिर की स्थापना के रूप में शपथ दिलायी। इस वसर पर अग्रवाल ने चतुर को गेवल सौंप कर अनौपचारिक रूप से लायन्स डिस्ट्रिक्ट का कार्यभार सौंपा।
इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन अरविन्द चतुर ने अपनी कार्य योजना के बारें मंे बताया कि इस वर्ष प्रान्त ने चार मुख्य सेवा कार्यो-युवाओं का विकास,नेत्र सुरक्षा,भूखों की समस्या का समाधान एवं पर्यावरण संरक्षण पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूखों को भोजन उपलब्ध कराने के बजाय उन्हें अन्नदान करें तो सेवा कार्य अधिक सार्थक होगा। लायन्स अंतर्राष्ट्रीय में जिस प्रकार से भारतीय लायन सदस्य पद हासिल कर रहे है उससे यह प्रतीत होता है कि भारतीय किस प्रकार से मजबूती एवं दृढ़ ईच्छाशक्ति के साथ सेवा कार्य कर रहे है। समारोह में सुशील अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने लायन्स क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 की डायरेक्ट्री का विमोचन किया।
केबिनेट सचिव लायन वी.सी.व्यास ने इस अवसर पर सुशील अग्रवाल के हाथों एमजेएफ बनने वाले लायन श्याम एस.सिंघवी, लायन अरविन्द शर्मा, अरविन्द चतुर, लायन आर.के.चतुर,जी.सी.जैन, संजय भण्डारी,निर्मल गोखरू,बंशीलाल कुम्हार,श्याम वर्डिया,प्रमोद खाब्या सहित 22 सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कराया।
दीपक हिंगड़ ने बताया कि आज प्रातः आयोजन परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। साथ ही दिव्यंागों को ट्राईसिकिल, जरूरतमंदो को अन्न एंव बड़े छाते प्रदान किये गये। लायन दीपक हिंगड़, लायन वी.सी.व्यास, लायन प्रकाश लोढ़़ा, लायन संजय भण्डारी को लायन्स अंतर्राष्ट्रीय का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सत्र के प्रारम्भ में ही लायन्स क्लब सर्वदा जोधपुर, लियो क्लब उदयपुर ओम, लियो क्लब उदयपुर मेवाड़़ एवं लियो क्लब जोधपुर के खोलने की घोषणा की गई। अंत में लयान्स क्लब मेवाड़़ के अध्यक्ष विजय जैन ने धन्यवाद दिया। संचालन आलोक पगारिया ने किया।