रोटरी क्लब मेवाड़ ने किया पौधरोपण
उदयपुर। रोटरी मेवाड़ के अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन के लिये बहुत जरुरी है। वातावरण में धूल, धुआं बढ़ने से अस्थमा और चर्म रोग के मरीज निरन्तर बढ़ते जा रहे हैं।
वे रविवार को रोटरी क्लब मेवाड़ की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेड़ न होने से यह नुकसान उठाना पड़ रहा है। जो वातावरण हमारे पूर्वजों ने हमें विरासत के रूप में दिया है, हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी वैसा ही वातावरण अपनी आने वाली पीढ़ी को दे, जिससे वे एक रोगमुक्त वातावरण बना सके। पर्यावरण सरंक्षण हमारा कर्तव्य ही नहीं, धर्म भी हैं।
क्लब सचिव मनीष गन्ना ने बताया कि पिछले वर्ष हमारे लगाए गए 500 पेड़ में से 495 आज भी चल रहे हैं। पेड़ लगाकर उनका ध्यान रखना हमारे क्लब का पहला कर्तव्य है। इस अवसर पर क्लब के कमल शर्मा, प्रवीण गांधी, हंसराज चौधरी, चेतन प्रकाश जैन, योगेश पगारिया, मुकेश चौधरी, मनीष जैन, प्रवीण सुथार, मनीष भानावत, पंकज भानावत, कपूर सी जैन, सीएस राठोड़, अमिताभ गोयल, अभय मलारा, आशीष हरकावत आदि कई सदस्यों ने सहायक प्रांतपाल डॉ. लोकेश जैन के नेतृत्व में 550 वृक्ष लगवाने और देखभाल का संकल्प लिया।