उदयपुर। आरनोल्ड फिटनेस क्लब द्वारा अशोका पैलेस व रूकमणी फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार उदयपुर में राजस्थान फिटनेस कप-2016 सात अगस्त को टाउनहॉल के नये ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। विजेताओं को फिटनेस किंग, फिटनेस क्वीन, मिस्टर हेण्डसम व मिस ब्यूटीफूल के सम्मान से नवाजा जाएगा।
क्लब की संस्थापक बिन्दु शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि शहर को स्मार्ट सिटी में परिवर्तित करने हेतु क्लब ने यह आयोजन एक मिशन के रूप में लिया है और इस सन्दर्भ में शहरवासियों को और अधिक फिट रखने के लिए राजस्थान फिटनेस कप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिटनेस कौशल और बॉडी फिटनेस और उनके शरीर सौष्ठव का शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न शहरों से बॉडी बिल्डर्स भाग लेगें। यह फिटनेस प्रतियोगिता राज्य के लागों को प्रोत्साहित करने एवं सेना में शामिल होने के लिए फिटनेस का संदेश देने का यह मंच एक माध्यम है।
क्लब के घनश्याम शर्मा ने बताया कि परफेक्ट इवेन्ट्स के साथ आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष दोनों के लिए है, जो विभिन्न भार वर्ग की केटेगरी में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी और फाइनल 7 अगस्त को होगा। फाईनल प्रतियोगियों का चयन स्वास्थ्य के विभिन्न पेरामीटर्स को देखते हुए किया जाएगा। प्रतियोगिता के कुछ चरण आरनोल्ड फिटनेस क्लब पर होंगे। अशोका पैलेस के मुकेश माधवानी ने बताया कि फाईनल प्रतियोगियों का चयन बॉडी बिल्डिंग एवं सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य, रेम्प वॉक तथा अंत में प्रश्नोत्तरी राउण्ड के आधार पर होगा। विजेताओं को फिटनेस से संबंधित विभिन्न पुरूस्कारों से पुरूस्कृत किया जाएगा और उसे राजस्थान फिटनेस कप-2016 अवार्ड विजेता से सम्मानित किया जाएगा।