उदयपुर। सोसायटी फॉर माइक्रोवायटा रिसर्च एंड इंटीग्रेटेड मेडिसिन (स्मरिम) और रुद्राक्ष पार्क सेवा समिति के तत्त्वाधान में रविवार को इंद्रा नगर, एल ब्लॉक, सेक्टर 14 स्थित रुद्राक्ष पार्क में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ औषधीय महत्त्व के 50 पौधे लगाए गए।
इंद्र सिंह राठौर और लोकेश जैन के नेतृत्व में प्रारम्भ इस अभियान में नीम, अर्जुन, सेमल, जामुन, अशोक, कचनार, करंज जैसे महत्त्वपूर्ण औषधीय वृक्षों को लगाया गया। वार्ड पार्षद महेश त्रिवेदी ने पौधरोपण में सहयोग दिया। स्मरिम अध्यक्ष डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि हमें सौंदर्यीकरण के साथ ही औषधीय वृक्षों के सरंक्षण की ओर भी ध्यान देना चाहिए और पारिस्थितिकी अनुकूल वृक्षारोपण करना चाहिए।
स्मरिम सचिव डॉ. वर्तिका जैन ने बताया की लगाए गए औषधीय पौधों में सेमल एक महत्त्वपूर्ण औषधीय वृक्ष है जिसका प्रत्येक भाग औषधीय महत्त्व रखता है। उदयपुर संभाग में होलिका दहन पर हजारों की संख्या में इसकी कटाई को देखते हुए स्मरिम गत 10 वर्षों से सेमल सरंक्षण में जुटी है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सेमल पौधारोपण के साथ ही लोहे की होली जलाने के माध्यम से सेमल को बचाया जा रहा है। पौधरोपण कार्यक्रम की सफलता में सुखबीर सिंह शेखावत, प्रताप राठौर, राम सिंह शेखावत, हरीश औदिच्य, गौतम मथुरिया, चिराग औदिच्य, विपिन त्रिवेदी, त्रिभुवन रावल, सुनील निमावत, मोहन मथुरिया, अंजू राठौर, महेश भाटी, तपोनिष्ठा राठौर और अन्य सदस्यों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही लोगों ने लगाए गए सभी 50 वृक्षों की सेवा और सुरक्षा का संकल्प लिया।