उदयपुर। एक सप्ताह से शहर में धूम मचा रहे जादूगर वीडी बैरागी के जादुई शो को देखने के लिए जब कलेक्टर रोहित गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल शो में पंहुचे तो जादुई करतब देखकर वे रोमांचित हो उठे।
जदूगर बैरागी के विशेष आमंत्रण पर कलेक्टर व एसपी ने शो को अंत तक देखा कर एवं जार्दइु दुनिया में और सफलता मिलने की कामना की। जादू मंच परम्परानुसार कलेक्टर व एसपी का भव्य स्वागत किया गया। जब जादूगर वैरागी ने जब शो में नोटो की बारीश की तो इस पर कलेक्टर ने मजाकिया अन्दाज में कहा कि इसकी सूचना सरकार तक पहुंचाउंगा क्योंकि देश को अधिक धन की आवश्यकता है।
शो के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शो के बाद जिज्ञासा को शान्त करते हुए शो के दौरान हवा मंा तैरती बच्ची से आखिरकार पूछ ही लिया कि हवा में तैरते वक्त उसे कैसा महसूस हुआ, तुरन्त बच्ची ने कहा कि सर मुझे तो पता ही नहीं चला।बच्ची का उत्तर सुनकर एसपी गोयल मुस्कराने लगे। जादू शो देखने के लिए जनता की भीउ़ उमड़ रही है। शनिवार, रविवार शो के लिए अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था करनी पड़ रही है। इस अवसर पर जादूगर भंवर तलायचा, जादूगर अक्षय बैरागी, जेके शर्मा, मैनेजर धर्मेश ने फूलों से दोनों अतिथियों का स्वागत किया।