उदयपुर। पटेल-पाटीदार आंदोलन के अग्रणी हार्दिक पटेल को उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि वे उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रहने वाले घर से बाहर नहीं जा सकते। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर हार्दिक का कहना है कि उच्च न्यायालय ने उन्हें सिर्फ गुजरात जाने से रोका है। पूरे देश में वे कहीं भी जा सकते हैं।
उच्च न्यायालय के गुजरात बदर करने के निर्देश के बाद हार्दिक रविवार को उदयपुर पहुंचे थे। वे श्रीनाथजी के दर्शन करने भी गए। साथ ही पटेल समाज के कार्यक्रम में भी भाग ले रहे हैं। हार्दिक ने इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को नहीं दी। इस पर पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव ने हार्दिक पटेल को अपने कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। आईजी ने हार्दिक को स्पष्ट किया कि बिना उनकी स्वीकृति वे घर के बाहर नहीं निकल सकते। उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश हैं। कुछ देर बात करने के आद वे एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल से मिले। उधर हार्दिक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उच्चम न्या यालय ने सिर्फ गुजरात में जाने पर रोक लगा रखी है। इस बारे में और अधिक वे अपने अधिवक्ताा से जानकारी कर कार्रवाई करेंगे।