उदयपुर। इंडियन सोसायटी ऑफ केमिस्ट एण्ड बॉयोलोजिस्ट लोकल चेप्टर उदयपुर की ओर से रसायनशास्त्र एवं जीवविज्ञान अध्यापन एवं शोध में चुनौतियों पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन शनिवार को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के यूनिवसिटी गेस्ट हाउस न्यू केम्पस के गोल्डन जुबली सेमीनार में आयोजित किया जायेगा।
सेमीनार समन्वयक प्रो. ए.के. गोस्वामी ने बताया कि मुख्य अतिथि गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद के कुलपति प्रो. अनामिक शाह होंगे। अध्यक्षता मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के चेयरमेन प्रो. बी.एल. चौधरी, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. सी.बी. जेना, लखनाउ सीडीआरआई के वैज्ञानिक प्रो. पीएमएस चौहान, आर.पी.एस. सदस्य शिवसिंह राठौड़ होंगे। सह-समन्वयक प्रो. एस.डी. पुरोहित ने बताया कि विभिन्न सत्रों में प्रो. अनामिक शाह, प्रो. पीएमएस चौहान, प्रो. ए.के. द्विवेदी, प्रो. अशोक प्रसाद नई दिल्ली, प्रो. गोत्तम जारोडी सम्बोधित करेंगे।