खली की उदयपुर मे भी एकेडमी खोलने की इच्छा
उदयपुर। रेसलिंग की दुनिया मे जाने माने रेसलर द ग्रेट खली ने शुक्रवार को लेकसिटी मे फॉर श्योर फिटनेस क्लब का उद्घाटन किया। उद्घाटन में खली को देखने के लिए हजारों की संखया मे लोग इकट्ठा हो गये। सुबह साढे दस बजे खली ने शोभागपुरा स्थित फॉर श्योर फिटनेस जिम का फिता काट कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के दौरान पुलिस महानिरिक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता, गीतांजली गु्रप के गीता अग्रवाल, भाजपा नेता धर्मनारायध जोशी, के.के. शर्मा सहित हजारों प्रशंसक उपस्थित रहे। जिम के उद्घाटन के बाद खली ने जिम मे लगी मशीनों का उपयोग भी करके देखा और साथ ही जिम के निदेशकों को जिम से सम्बन्धित टिप्स दिये। जिम के निदेशक अशोक जोशी, प्रकाश मेनारिया, अर्जुन पालीवाल व दिवाकर शर्मा ने खली का अभिनन्दन किया और महाराण प्रताप की मूर्ति भेट की।
इस दौरान खली के हजारों प्रशंसको के जुनून को देखते हुए जिम के बाहर रेसलिंग रिंग भी लगाई गई जिस रिंग से खडे होकर खली ने दोनो। हाथ हवा मे। उठाकर सभी का अभिवादन किया। खली ने रिंग से ही पहलवानों और प्रशंसको के सवालों के जवाब दिये। रिंग से खडे होकर अपने प्रशसंको को सम्बोधित करते हुए खली ने कहा कि जिस तरह वह पंजाब के जालंधर मे युवाओं को प्रशिक्षण देकर देेश के लिए अपने जैसे खली तैयार कर रहे है वैसे ही कई खली वह उदयपुर मे भी ऐकडमी खोलकर तैयार करना चाहते है।
राजस्थान का सबसे बडा जिम: करीब आठ हजार स्क्वायर फिट मे बना यह जिम राजस्थान का एकमात्र जिम है, जहां विदेशों से आयातित अत्याधुनिक मशीनों को लगाया गया है। जिसका लाभ शहरवासी उठा सकेंगे। इस जिम में फिटनेस के लिए कार्डियो, वेट एरिया, मंकी क्लेम्बर, स्प्रीनिंग बाईक सहित राजस्थान मे पहली बार क्रोस फिट मल्टीफंक्शनल्स मशीनंे स्थापित की गई है, क्रोस फिट राजस्थान मे पहली मशीन है जिसमंे 15 से 20 लोग एक साथ जिम का अभ्यास कर सकेंगे। पूर्ण वातानुकूलित और वाई-फाई की सुविधा से लैस इस क्लब मे योगा, स्टीम, न्यूट्रीशन्स, कैफे टेरिया, सेपरेट चेंचिंग रूम की भी सुविधाएं दी जायेगी। जिम मे महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग जिम की व्यवस्था है।
खली को देखने उमड़े लेकसिटी वासी: द ग्रेट खली को हमेशा ॅॅम् में बडे से बडे पहलवानों को अपने दाव पेचो से धुल चटाते हुए टीवी पर देखने वाले लोगो के लिए खली को अपने सामने देखना किसी सपने से कम नही था। जिम के बाहर 7 फूट 1 इंच लम्बाई के रेसलर द ग्रेट खली से हाथ मिलाने और एक झलक पाने के लिए लोग दिवाने हुए जा रहे थे। यह पहला मौका था जब खली उदयपुर पहुचे है और इसलिए लोगो मे उन्हे देखने के लिए खासा जुनून भी था। हमेशा टीवी पर खली को देखकर खुश होने वाले खली के प्रशसंको ने जब खली को नजदीक से देखा और खली की दमदार आवाज सुनी तो रोमांचित हो उठे। खली ने भी अपने प्रशंसको के इस रोमाच को कायम रखते हुए करीब 1 घण्टा तेज धूप मे भी रिंग मे खडे होकर सभी के सवालों के जवाब दिये और साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।