महाकाली सेना ने दी हार्दिक को चेतावनी
उदयपुर। महाकाली सेना ने गुजरात के तड़ीपार हार्दिक पटेल नामक युवक को मेवाड़ की धरती पर आकर यहां शान्ति से निवासरत सभी जातियों के बीच जातिवाद आरक्षण को लेकर वैमनस्यता का बीज न बोने के लिए चेतावनी दी है।
महाकाली सेना के संस्थापक लक्ष्मण सिंह झाला ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि महाकाली सेना का प्रारम्भ से ही यह मंतव्य रहा कि आरक्षण मिलें लेकिन वह जातिगत आधार पर नहीं होकर आर्थिक आधार पर हो ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को इसका वास्तविक लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि गत दिनों हार्दिक पटेल ने उदयपुर में कहा था कि मै राजपूतों सहित सभी जातियों को साथ लेकर आंदोलन करूंगा। मेवाड़ की जनता इतनी कमजोर नहीं है कि बाहरी व्यक्ति के संरक्षण में अपने हक की मांग करें। उन्होंने कहा कि पटेल को क्या गुजरात में रहते हुए अन्य जातियां नजर नहीं आई, वहां उन्हें आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोग नजर नहीं आये, जो यहां आकर इस तरह की बात कर रहे है। उनका मन्तव्यह यहां मात्र जाति सामंजस्य को मिटाना हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हार्दिक राजस्थान में आरक्षण के नाम पर हुड़दंग करना चाहता है, यह हम होने नहीं देंगे। हार्दिक पटेल शरणार्थी की तरह उदयपुर में निवास कर सकता हैं लेकिन उसको राजस्थान की शांति भंग करने की अनुमति कतई नहीं दी जायेगी।
झाला ने कहा कि महाकाली सेना प्रारम्भ से ही आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये जाने की पक्षधर रही है। यदि आरक्षण की बात ही करनी है तो आर्थिक आधार पर सभी जाति व समुदाय के वास्तविक जरूरतमंद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बात की जाये।
मावली पूर्व विधायक पुष्कर डांगी ने सता का भोग करते हुए गुर्जर आंदोलन का विरोध किया अब सता से बाहर होते ही जातिगत राजनीति पर उतर आये है, यह कहां तक की नैतिकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस असामाजिक तत्व को राजस्थान से बाहर किया जाए अन्यथा राजस्थान का युवा ऐसे व्यक्ति की नाक में नकेल कसने में समर्थ है। अगर हार्दिक पटेल पर यथोचित कार्यवाही नहीं की गई तो हमारा शिष्टमण्डल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलेगा ताकि राजस्थान में शांतिपूर्ण वातारण बना रहे, यदि ऐसा नहीं किया गया तो महाकाली सेना और अन्य संगठनों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
झाला ने कहा कि महाकाली सेना ने जनहित को ध्यान में रखते हुए राजसमंद की जनता के लिए आंदोलन कर टोल फ्री करवाया था और हार्दिक पटेल उस टोल नाके पर दादागिरी कर क्या जाहिर करना चाहते है, इसका हम विरोध करते हैं।
प्रेस वार्ता में सभी जाति वर्ग के कई संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमें सकल मेवाड क्षत्रिय महासभा के संरक्षक तनवीर सिंह कृष्णावत, प्रवक्ता भवानी प्रताप सिंह ताणा, विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवत सिंह राणावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रधुमनसिंह राठौड़, प्रद्युम्नघसिंह खेड़ा, महाकाली सेना जिलाध्यक्ष कपिल राठौड़, संजय नागदा, ब्राह्मण युवजन सभा, प्रशान्त पाटीदार, हर्षवर्धन सिंह टांक, हीरालाल डांगी, राजकुमार खेतपालिया, प्रद्युम्नसिंह राठौड़, नीरज नागदा, राजेश माली, आदि उपस्थित थे।