पर्यावरण संरक्षण पर सेमिनार
उदयपुर। रोटरी क्लब, विद्याभवन सोसायटी एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज विद्याभवन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण पर एक सेमिनार आयोजित की गई। सेमिनार के मुख्य अतिथि जिला वन सरंक्षक आर.के.जैन,विशिष्ठ अतिथि प्रान्तपाल रमेश चौधरी थे जबकि जबकि अध्यक्षता विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय मेहता ने की। इस अवसर पर अतिथियों एवं क्लब सदस्यों ने विद्याभवन परिसर में फलदार 100 पौधे लगाकर वन महोत्सव की शुरूआत की।
कार्यक्रम की प्रणेता डॉ. सुषमा तलेसरा ने कहा कि आज हम पक्के निर्माण की प्राथामिकताद के कारण हमारी विरासत में मिलें वातवरण को दुषित कर रहे है। पर्यावरण समिति के चेेयरमेन डॉ.यशवन्तसिंह कोठारी ने पर्यावरण विघटन पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि शायद आने वाली भावी पीढ़ी को ऑक्सीजन सिलेण्डर साथ लेकर चलना पड़ेगा। संयोजक नक्षत्र तलेसरा ने एलईडी प्रकाश का प्रचलन एवं काम ना आने वाले विद्युत यंत्रों को स्वीच ऑफ कर रखने पर जोर दिया। साथ ही नालियों के नजदीक पौधरोपण कर नाली में छेद कर पानी पंहुचाने की भी बात कहीं।
क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने बताया कि 26 हजार कारों द्वारा किये गये प्रदुषण को मात्र एक एकड़ जमीन में 150 पेड़ लगाकर सोखने की क्षमता बतायी। अजय मेहता ने उपलब्ध साधनों का दोहन आवश्यकता के अनुरूप कम से कम किया जाए एवं संग्रहण प्रवृत्ति का त्याग करना मानव धर्म बताया।
इस अवसर पर डॉ. फरजाना, पदम दुगड़, सचिव अनिल छाजेड़ एवं अन्य प्रतिभागियों ने भी विचार व्यबक्तन किए। शर्मा ने नाली के पानी को साबुन से मुक्त कर पौधों के लिए उपयोगी बताया एवं सौर उर्जा, बायोडीजल एवं आपसी रजामन्दी से वाहन शेयर कर गन्तव्य तक पंहुच कर इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
सेमिनार में पॉलीथिन का उपयोग कम से कम एवं प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कम से कम कर स्वच्छ हवा, पानी एवं पर्यावरण संतुलित वातावरण पशु-पक्षियों का विचरण को दिनचर्या बनाने पर जोर दिया गया।
रविवार को होगा पौध वितरण : सचिव अनिल छाजेड़ ने बताया कि 24 जुलाई को प्रातः 9 बजे दुर्गानर्सरी स्थित सुखाड़िया समाधि के निकट एवं 10.30 बजे सेवाश्रम चौराहा पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया के हाथों पौध वितरण कार्यक्रम होगा।