उदयपुर। रोटरी क्लब एलिट द्वारा आज रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के टीच प्रोजेक्ट हैप्पी स्कूल के तहत मेहरों का गुड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जहां वृक्षारोपण किया गया वहीं विद्यालय के बच्चों को कॉपियां एवं स्टेशनरी वितरीत की गई। अतिथि भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव एमजी वार्ष्णेय थे।
क्लब अध्यक्ष रवि धाबाई ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न तरह के 30 फलदार पौधांे का रोपण किया। पौधों को सुरक्षा प्रदान करते हेतु हाथों-हाथ ट्री गार्ड लगाये गये। इस विद्यालय में क्लब की ओर से निर्धन एवं जरूरमंद विद्यार्थियों को कॉपियंा एवं स्टेशनरी प्रदान की गई। समारोह में क्लब के 16 सदस्य, स्कूल वाइस प्रिंसिपल उत्तम चंद सागर की उपस्थिति में उक्त कार्य सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर डॉ. एमजी वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों को बागान एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी। समारोह में क्लब की ओर से कक्षा 8 व कक्षा 6 के छात्रों के लिए 600 पुस्तिकाओं को विद्यालय प्रबंधन को प्रदान की गई। समारेाह के अंत में धन्यवाद सचिव अक्षय जैन ने ज्ञापित किया।