लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव, लायनेस एवं लियो का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव, लायनेस एवं लियो क्लब मेवाड़ गौरव का पदस्थापना समारोह आज मादड़ी स्थित यूसीसीआई चेम्बर भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल कोटा के राजेन्द्र अग्रवाल व विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर थे।
मुख्य अतिथि अग्रवाल ने कहा कि सेवा प्रार्थन से उंची होती है क्योंकि वह परोपकार से जुड़ी होती है। लायन सेवा का उपकार देते है। जरूरतमंदों की सेवा ही हमें मजबूत एवं दृढ़ निश्चयी बनाती है।
इन्होंने ली शपथ : अग्रवाल ने वर्ष 2016-17 की लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की अध्यक्ष गायत्री चौधरी, सचिव सुषमा झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल, अध्यक्ष मधु झाला, सचिव दीपामाला मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष अरूणा प्रयानी तथा लियो क्लब मेवाड़ गौरव के अध्यक्ष तनुज शर्मा, सचिव संदीप अंजना तथा कोषाध्यक्ष प्रदीप कालरा को शपथ दिलाकर पदस्थापन कराया।
समारोह में इस सत्र में किये जाने वाले सेवा कार्यों की योजना बाते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन गायत्री चौधरी ने कहा कि इस वर्ष क्लब की ओर से निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, साथ ही हिरणमगरी से. 9 में कई वर्षों से महिला स्नानघर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसे देखते हुए क्लब समाजजन व अन्य दानदाताओं के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण कराएगा। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में संस्कार शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा ताकि संस्कारों से विमुख होती भावी पीढ़ी को संस्कार प्रदान किये जा सकें।
समारोह में पूर्व प्रान्तपाल ने दो नये सदस्यों लोकेश चौधरी एवं अरूणा प्रयानी को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई। उन्होंेने कहा कि लायन्स क्लब अंतर्राष्ट्रीय के इस शताब्दी वर्ष में लायन्स ने चार मुख्य प्रोजेक्ट भूख निवारण पर्यावरण संरक्षण, नेत्र चिकित्सा एवं एवं युवाओं का समग्र विकास को हाथ में लिया है।
इस अवसर पर लायनेस क्लब मेवाड़ गौरव की नव निर्वाचित अध्यक्ष मधु झाला, लियो क्लब अध्यक्ष तनुज शर्मा ने भी समारोह को संबोधित कर योजनाएं प्रस्तुत की। समारोह में क्लब द्वारा प्रकाशित डायरेक्ट्री एंव एक्शन प्लान का अतिथियों ने विमोचन किया। क्लब की वरिष्ठ सदस्या माधवी शर्मा एवं मंजुला अग्रवाल ने संचालन करते हुए विगत सत्र में किये गये सेवा कार्यों में अनेक पुरूस्कार प्राप्त किये।
समारोह में क्लब की ओर से आगंनवाड़ी संचालिका को आंगनवाड़ी बालकों के लिए बच्चों के लिए 20 कुर्सियां, भूख निवारण के लिए अन्नदान एवं डॉ. कीर्ति की ओर से गणवेश प्रदान की गई। प्रारम्भ में रेणु चौधरी ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। क्लब अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया एंव गत सत्र में सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में सचिव सुषमा झुनझुनवाला ने आभार जताया।