कटारिया ने कहा, मन से निकाल दें डर
उदयपुर। गुजरात पाटीदार आरक्षण आन्दोलन के मुख्य संयोजक हार्दिक पटेल ने राजस्थाान की भाजपा सरकार पर उनका एनकाउंटर करने की आशंका जताई है। सुबह प्रतापनगर थाने में उपस्थिति देने के बाद हार्दिक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह आशंका जताई।
उल्लेखनीय है कि हार्दिक को उदयपुर पुलिस ने प्रतापनगर इलाके में नजरबंद कर रखा है। हार्दिक पटेल ने कहा कि जिस तरह जिस तरह की सख्ती उनके घर के बाहर पुलिस दिखा रही है, वेसी तो अंग्रजों के जमाने में भी नहीं हुआ करती थी। उन्हें अंदेशा हैं कि बीजेपी उन्हें आतंकवादी बताकर कहीं एनकाउंटर ना करवा दे। दरअसल हार्दिक पटेल को कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर पुलिस अपने घर से बाहर नहीं निकलने दे रही है। हार्दिक ने पुलिस की इस सख्ती के पीछे अमित शाह का हाथ बताया। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया अमित शाह के इशारे पर काम कर रहे हैं। हार्दिक ने बताया कि वे अपना आंदोलन कोर्ट के आदेशों की पालना के साथ जारी रखेंगे। राजस्थान में भी टीएसपी आन्दोलन, गुर्जर आन्दोलन और राजपूत समाज के एक वर्ग द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर प्रतिनिधियों ने हार्दिक से मुलाकात की थी वहीं महाकाली सेना और सकल राजपूत महासभा ने हार्दिक का विरोध करते हुए हार्दिक को मेवाड़ से बाहर करने की मांग की थी। हार्दिक के अस्थानयी घर के बाहर पुलिस की अस्थाई चौकी बनाई गई हैं वहीं यहां आने वाले हर व्यक्ति की फोटोग्राफी कर उनके नाम और नम्बर नोट किये जा रहे हैं। हर सोमवार को हार्दिक पटेल को प्रतापनगर थाने में उपस्थित होना होता हैं। आज भी हार्दिक लवाजमे के साथ थाने पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उधर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने हार्दिक पटेल के इस बयान पर साफ़ किया कि ऐसा कुछ नहीं है। पटेल के सभी आरोप और डर निराधार हैं। कटारिया ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कभी नियमों के विरुद्ध जाकर कोई ऐसा कदम नहीं उठाया और ना उठायेगी। कटारिया ने कहा कि अगर नियमों के परे जाकर हार्दिक कोई कदम उठाएंगे तो मजबूरन हम कार्रवाई करेंगे लेकिन हम हार्दिक पटेल को आश्वस्त करते है कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं।