उदयपुर। आठ अगस्तठ को भगवान महाकालेश्वर मन्दिर के पाटोत्सएव पर को लेकर महाकालेश्वर कावड़ यात्रा समिति की बैठक महाकालेश्वर मन्दिर कार्यालय पर हुई जिसमें मुख्य अतिथि महाकालेश्वर मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया थे। विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट सचिव चन्द्रशेखर दाधीच व सत्यनारायण चौधरी समाजसेवी थे। अध्यक्षता कावड़यात्रा समिति के अध्यक्ष श्री के.के. शर्मा द्वारा की गई।
कावड़ यात्रा समिति के महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी व 8 अगस्त को निकलने वाली शोभायात्रा व कावड़ यात्रा के बारे में जानकारी दी एवं इसके संचालन हेतु समितियां बनाने का प्रस्ताव रखा इस कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु क्षेत्रानुसार अलग-2 टीमो का गठन कर जिम्मदारी सौपी गई।
मुख्य अतिथि सरूपरिया ने शिव भक्तों से अपील की की 3.50 रोज अर्थात् 100 रू. मासिक सहयोग राशि देकर मन्दिर के भव्य निर्माण में सहयोग कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें। विशिष्ट अतिथि दाधीच ने श्रावण मास में होने वाले सभी विशिष्ट अनुष्ठान व शोभायात्रा की पूर्ण जानकारी दी तथा समस्त उपस्थित जन को दर्शन लाभ का निमंत्रण दिया। ट्रस्ट सदस्य ओम नन्दवाना ने भी अपने विचार व्यक्त कर होने वाले आयोजनों में अपना सहयोग करने का आव्हान किया। महिला सदस्यों ने कावड़यात्रा हेतु कावड़ों को तैयार करने का उत्तर दायित्य लिया।
कार्यक्रम में चन्दा ओदिच्य, रेणु द्विवेदी, साधना शर्मा, पुष्पा शर्मा, मीना शर्मा, ऋतु दुबे, रानी चौधरी, पुरूषे में श्री डॉ. अंशुमाली जोशी, श्री सत्यनारायण पालीवाल, गोविन्द पालीवाल, अम्बालाल टेलर, अम्बालाल दाहिमा सहित लगभग 200 जागरूक सदस्यो ने बैठक में भाग लिया संचालन महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी द्वारा व धन्यवाद की रस्म कावड़ यात्रा समिति संयोजक मोहनलाल साहु ने अदा की।