उदयपुर। पेसिफिक युनिवर्सिटी के पोलिटेक्निक कॉलेज के नए सत्र का ओरिएण्टेशन कार्यक्रम सोमवार को कॉलेज के सेमिनार होल में आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों,
अभिभावकों और स्टाफ ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रो. तनवीर काजी (डायरेक्टर, पेसिफिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) डॉ. महेन्द्र सोजतिया (डायरेक्टर पीआईबीएस), डायरेक्टर पीपीसी, पीयुष जावरिया (डायरेक्टर एफओई) के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद अतिथि डॉ. सोजतिया ने अपने सम्बोधन में बच्चों को डटकर मेहनत करने और पढाई पर नियमित ध्यान देने को कहा व पॉलिटेक्निक कॉलेज के निदेशक ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ – साथ पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सामाजिक दायित्व के लिए भी प्रेरित किया।
डायरेक्टर एफओई पीयुष जावेरिया ने वर्तमान में रोजगार के अवसर व अत्याधुनिक तकनीक से अवगत कराया। इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज के साप्ताहिक वर्कशोप कार्यक्रम से बच्चों को अवगत करवाया तथा इस कॉलेज से अध्ययन पुरा कर चुके विद्यार्थीयों के उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। इसके बाद विद्यार्थीयों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें विद्यार्थीयों द्वारा नृत्य, गायन व देशभक्ति पर कविता पाठ किया गया। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थीयों ने नए विद्यार्थीयों के साथ अपने अनुभव साझा किये व उन्हें एकाग्रचित्त होकर पढने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन व्याख्याता योगेश गोराना द्वारा किया गया।