प्राकृतिक चिकित्सालय में योग शिविर
उदयपुर। राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय अ श्रेणी भट्टियानी चौहट्टा में चल रहे सात दिवसीय हृदय रोग एवं योग शिविर मे गुडविल सोसायटी द्वारा लगातार निशुल्क इलेक्ट्रो काडिर्योग्राफी (ईसीजी) करवाई जा रही है।
गुडविल सोसयटी के सचिव डॉ. आरिफ खान गौरान ने बताया कि दो सौ पांच रोगियों की ईसीजी की जा चुकी है। हृदय रोग एवं योग शिविर मे राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय मे शहरवासी बड़े उत्साह से भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन हृदय रोग एवं योग पर वार्ता चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार गुप्ता द्वारा दिनचर्या एवं हृदय रोग विषय पर हृदय रोगियो को बताया। चिंता हृदय रोग का मुख्य जनक विषय पर व्याख्यान डॉ. विजय कुमार शुक्ल ने दिया। डॉ. आशा पानेरी द्वारा हृदय रोग एवं अन्य व्याधियो के संबध मे विषय पर संगोष्ठी हुई। डॉ.बीना गुप्ता ने हृदय रोग व प्राकृतिक चिकित्सा मे संबध के बारे मे बताया।
डॉ. इकबाल खां गौरी ने शिविर में हृदय रोग से संबधित सूक्ष्म यौगिक क्रियाएं, आसन जैसे ताड़ासन, कोणासन, वृक्षासन, गरुड़ासन, जानुसिरशासन, पश्चिमोत्तानासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, योग मुद्रा, वक्रासन, गोमुखासन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन, शलभासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम प्राणायाम एवं कायोत्सर्ग का अभ्यास कराया जा रहा है।
सात दिवसीय हृदय रोग एवं योग शिविर मे शहरवासी के उत्साह को देखते हुए राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.महेश कुमार गुप्ता ने अग्रिम सात दिन तक और शिविर जारी रखने की अनुशंसा की है। शिविर का समय सुबह 6.30 से 8 बजे तक रहेगा तथा योगाभ्यास के पश्चात हृदय रोगियो का प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा इलाज किया जा रहा है । योग प्रदर्शन योगाचार्य देवी सिंह चौहान द्वारा कराया जा रहा है।