1 अगस्त से मिलेंगे ऑनलाइन आवेदन
उदयपुर। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर की ओर से पासपोर्ट शिविर 4 से 7 अगस्त तक उदयपुर संभाग मुख्यालय स्थित भंडारी दर्शक मंडप के कान्फ्रेंस हॉल (गांधी ग्राउण्ड) में होगा।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना आवश्यक होगा। इसके लिए आवेदक को वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पासपोर्ट इण्डिया डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा तथा आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त करना होगा। शिविर में 700 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अपॉइंटमेंट जारी करने के निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिविर के प्रथम दिन 4 अगस्त के लिए ऑनलाइन अपोइंटमेंट एक अगस्त को दोपहर 1 बजे, 5 अगस्त के लिए ऑनलाइन अपोइंटमेंट दो अगस्त को दोपहर 1 बजे, 6 अगस्त के लिए ऑनलाइन अपोइंटमेंट 3 अगस्त को दोपहर 1 बजे तथा शिविर के अंतिम दिन 7 अगस्त के लिए ऑनलाइन अपोइंटमेंट 4 अगस्त को दोपहर 1 बजे जारी किये जाएंगे। प्रत्येक दिन 175-175 अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्राप्त आवेदकों को निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेजों व छाया प्रतियों सहित कैंप में उपस्थित होना होगा। इस कैंप में सिर्फ नए आवेदन/नवीनीकरण के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस शिविर में तत्काल, पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट, ऑन होल्ड आवेदन अथवा बिना अपोइंटमेंट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।