वाणिज्यिक एवं आवासीय सुविधाओं से परिपूर्ण मॉल
उदयपुर। आईकेपी डवलपर्स द्वारा शहर के मध्य हाथीपोल में नवनिर्मित वाणिज्यिक एवं आवासीय सुविधाओं से परिपूर्ण अरवाना मॉल की वेबसाईट www.arvanaudaipur.com को आज एक समारोह में उदयपुर की मिसेज इण्डिया यूनाईटेड नेशन अवार्ड विजेता डॉ. प्रीति पंवार सोलंकी ने लांच किया।
आईकेपी डवलपर्स के निदेशक हसन पालीवाला ने यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि मॉल का उद्घाटन जन्माष्टमी के उपलक्ष में 26 अगस्त को होगा एवं मॉल की सबसे महत्वपूर्ण खासियत यह होगी कि इसके रूफ टॉप पर जयपुर के आईबीसी ग्रुप द्वारा एक रेस्टोरेंट खोला जाएगा, जहां शहरवासियों को वहां से शहर की सुन्दरता निहारने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि मॉल के ग्राउण्ड फ्लोर पर इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सुपर मार्केट खुलेगा, जिसमें स्थानीय लोगों के लिए जरूरतमंद सामग्री उचित दाम पर उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके अलावा मॉल के नजदीकी क्षेत्र में सामान की होम डिलीवरी सुपर मार्केट द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं द्वारा इस मॉल में भी शिरोज़ हेंगआउट कैफे खोला जाएगा। इस प्रकार का अपनी किस्म का यह पहला कैफे होगा जो राजस्थान में पहली बार उदयपुर में खोला जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वेबसाईट में अरवाना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, जिसमें शॉप्स, ब्राण्ड, मॉल की टाईमिंग, अरवाना द्वारा किये गये सीएसआर प्रोजेक्टों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इस वेबसाईट के माध्यम से देश-विदेश में कहीं पर भी बैठा व्यक्ति अरवाना के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकता है।
पालीवाला ने बताया कि अरवाना शॉपिंग मॉल लेकसिटी के लोगों व आने वाले पर्यटकों के लिए वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन साबित होगा जहां ग्राउण्ड प्लस प्रथम फ्लोर पर राष्ट्रीय और स्थानीय ब्राण्ड के शोरूम, द्वितीय तल पर हेण्डीक्राफ्ट, मोबाईल एसेसरिज़, मेन एप्रिअल्स एवं एसेसरिज़, लेदर आईटम एंव लाइब्रेरी की शॉप्स होगी। तृतीय तल पर क्वीन स्ट्रीट का निर्माण किया गया है जहां सभी महिलाएं अपने लिए हर प्रकार के आइटम, एसेसरिज़, कॉस्मेटिक, एक्सक्लूज़िव ब्यूटी पार्लर एवं लेडिज टेलर की शॉप्स का उपयोग कर पाएगी। चतुर्थ तल पर जहां मल्टी कूज़िन मीनू का फूड कोर्ट होगा वहीं बच्चों के लिए गेम जोन, सोफ्ट प्ले एरिया, बच्चों के लिए मल्टी ब्राण्ड युक्त शॉपिंग एरिया भी होगा, जहंा उनके लिए वस्त्र,खिलौने एवं गिफ्ट आईटम की शॉप्स होगी। पंचम तल पर 20 ऑफिस तथा छठें एवं सातवें तल पर आवासीय फ्लैट होंगे।
इस अवसर पर दीपक परिहार ने बताया कि शहर में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है लेकिन उनके लिए जगह की उपलब्धता एक बहुत बड़ी समस्या रहती है। इसके समाधान के लिए आईकेपी डवलपर्स ने मॉल के प्रथम तल पर साढ़े तीन हजार वर्गफीट का विशाल एक्जीबिशन हॉल बनाया गया है। इसके अलावा बेसमेन्ट में 2 फ्लोर पर पार्किंग एरिया डवलप किया गया है। उन्होंने बताया कि मॉल के छठें व सातवें माले पर ग्राहकों की मांग को देखते हुए विश्वस्तरीय 2 व 3 बीएचके अपार्टमेन्ट बनाये गये है, जो हर प्रकार की सुविधाओं से परिपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि अरवाना उपभोक्ताओं व शॉपर्स के लिए बहुत से सरप्राईज के साथ इस मॉल की शुरूआत करने जा रहा है। स्मार्ट सिटी में स्मार्ट लोकेशन पर स्मार्ट कॉन्सेप्ट के साथ प्रारम्भ होने वाले इस मॉल को जनता से किये गये अपने वायदे के अनुसार निर्धारित समय पर इस विशाल मॉल का निर्माण किया गया है। हाथीपोल क्षेत्र वर्षो से व्यावसायिक गतिविधियों के तौर पर पहिचाना जाता रहा है। इस पहचान को एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए इस प्रोजेक्ट में आवासीय सुविधाओं को भी जोड़ दिया है ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार जरूरत के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़े। पूर्णतया भूकम्परोधी स्ट्रक्चर पर निर्मित इस मॉल को वास्तु के अनुरूप ही बनाया गया है।