पद्मश्री डॉ अशोक पानगडि़या ने किया पीसीएनएस का उद्घाटन
उदयपुर। पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में आज पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो साईन्सेस का उद्घाटन पद्मश्री डॉ अशोक पनगडि़या, पेसिफिक ग्रुप के चैयरमैन बीआर अग्रवाल, पेसिफिक मेडिकल विश्वकविद्याय के वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल एवं पीसीएनएस के डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने किया।
उद्घाटन पर डॉ पानगडि़या ने कहा कि पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरों साईन्सेस उत्तर भारत का एक मात्र काम्प्रिहेन्सिव न्यूरो सेन्टर है जहां स्ट्रोक (लकवा), मस्तिष्क की सभी बीमारियों के साथ-साथ न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रिहबिलिहटेशन की विश्वतस्तरीय सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि एक उद्योगपति हर बिजनेस में अपना फायदा ही सोचता है लेकिन बीआर अग्रवाल एक ऐसी शख्सियत जिन्होंने उदयपुर ही नहीं बल्कि दक्षिणी राजस्थान के साथ साथ मध्यप्रदेश एवं गुजराज के आम आदमी को सामाजिक दायित्व रखते हुए उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।
पीसीएनएस एक ऐसा सेन्टर है जहॉ एक ही छत के नीचे मस्तिष्क रोगियो को एक सम्पूर्ण न्यूरो टीम जिसमें डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, डॉ. नरेन्द्रमल, डॉ. रमाकान्त, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. पंकज गांधी, डॉ. टेड्डी एवं न्यूरो स्टाफ द्वारा विश्वरस्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एक लाख स्क्यायर फीट एरिया के नवनिर्मित न्यूरो सेन्टर के शुरू होने से राजस्थान प्रदेष के साथ साथ मध्यप्रदेष एवं गुजरात के लोगो को भी इस न्यूरो सेन्टर का फायदा मिलेगा।
पेसिफिक ग्रुप के चैयरमैन बी.आर.अग्रवाल ने बताया कि पीएमसीएच प्रदेश का पहला ऐसा प्राइवेट हॉस्पीटल होगा जहां सभी प्रकार के मस्तिष्क संबंधी बीमारियों का उपचार एक दक्ष एवं कुशल टीम द्वारा किया जाएगा जो कि बहुत किफायती एवं उच्च स्तरीय होगा।
पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो साईन्सेस में 100 बेड के आईसीयू के साथ-साथ वाईप्लेन कैथलैब, दो उन्नत तकनीक से युक्त ऑपरेशन थियेटर, सीटी, एमआरआई, न्यूरो आईसीयू, स्ट्रोक यूनिट, फाइव स्टार प्राईवेट वार्ड, जनरल, इकोनॉमी एवं निशुल्क वार्ड की सुविधा मरीजों को 24 घण्टे उपलब्ध होगी।
डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि पीसीएनएस का मुख्य उद्धेष्य समाज के हर वर्ग को सबसे अच्छी एवं सबसे सस्ती उत्कृष्ट मेडीकल सेवा समय पर उपलब्ध कराना है। ये संस्थान दक्षिणी राजस्थान में एक प्रमुख केन्द्र है जहॉ लकवे के मरीज 6 से 8 घण्टे में पहुॅच जाए तो ऐंन्जियोंग्रॉफी करके मस्तिष्क के क्लॉट निकालने की सुविधा उपलब्ध है। सामान्यजनों में समुचित जानकारी के अभाव में मरीज देरी से आते है इस स्थिति में मरीज को लाभ अधिक नहीं मिल पाता है। हॉलाकि देरी से आने वाले मरीजों को पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो सांइसेस में पूर्ण इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है।
पीसीएनएस की सबसे बडी विशेषता है कि इसका बेहतरीन इंफ्रास्ट्रचर एवं दक्षिणी राजस्थान की सबसे बडी क्वालीफाइड न्यूरो चिकित्सकों की टीम साथ ही अस्पताल प्रबन्धन की सकारात्मक एवं ईमानदार सोच जिसके माध्यम से संस्थान हमेषा मरीजों को मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है।