तीन दिवसीय जैनम-07 प्रदर्शनी सम्पन्न
उदयपुर। जैन जागृति सेन्टर, महिला शाखा द्वारा दुर्गानर्सरी रोड़ स्थित मंगलम फन स्क्वायर में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं बिक्री के तीसरे एवं अंतिम दिन महिलाओं की खासी भीड़ रही। मेले का समापन मुख्य अतिथि मंगलम बिल्डिंग डवलपर्स के चेयरमेन एसएम गुप्ता के हाथों हुआ।
सेन्टर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि प्रदर्शनी के अंतिम दिन रविवार होने कारण आज प्रातः से ही महिलाओं का अच्छा खासा रूझान रहा। महिलाओं ने निकट आ रहे रक्षाबन्धन त्यौहार को देखते हुए राखियां, सौन्दर्य प्रसाधन की सामग्रियां, नई डिजाईन की हुई सिल्क की साड़ियां, सूट्स, लेडिज वियर, ज्वैलरी, बैग्स, फूटवियर्स, गिफ्ट आइटम, कॉस्मेटिक, होम डेकोर आइटम की जमकर खरीददारी की।
संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि प्रदर्शनी के अंतिम दिन आज शाम को महिलाओं एंव पुरूषों के लिए बम्पर हाउजी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विजेताओं को हाथों-हाथ पुरूस्कृत किया गया।
अध्यक्ष सुशीला मेहता ने बताया कि प्रदर्शनी में रखे गये 20 रूपये के रेफल कूपन का ड्रा आज शाम को एक समारोह में एसएम गुप्ता द्वारा निकाला गया। रेफल टिकिट पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में एयरफ्रायर, द्वितीय वेक्यूम क्लीनर, तृतीय मिक्सर ग्राईन्डर ,चतुर्थ हेन्ड ग्लाईन्डर, पंचम स्टीम प्रेस एवं अंतिम पुरूस्कार के रूप में दस सांत्वना पुरूस्कार विजेताओं को प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुसुम भंसाली, प्रणिता तलेसरा, कुसुम जैन, सुशीला माण्डावत, सुमन जैन आदि सदस्याएं मौजूद थी।