उदयपुर। नगर निगम, आयुर्वेद विभाग, पतंजलि योग समिति व स्वयंसेवी संगठनों के साझे में चल रहे निरन्तर योग आरोग्य शिविर में शहर वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व नियमित दिनचर्या में योग को आपनाने व योग के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने के लिए रविवार को राजिव गांधी पार्क में योग शिविर हुआ।
शिविर संयोजक व चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शिविर प्रातः काल 6 से 7 बजे तक लगाया गया। सुबह झमाझम बारिश में भी शिविर में काफी लोगों ने भाग लिया व अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास किया। शिविर में योग प्रशिक्षक अशोक जैन, प्रेम जैन, गोपीलाल डांगी (गोपाल डांगी) ने शरीर को स्वस्थ व निरोगमय रखने के लिए आसान प्राणायाम व व्यायाम की अलग अलग क्रियाएं कराई। योग करने आये लोगों ने पानी के किनारे व प्राकृतिक के बीच योगाभ्यास किया। डॉ औदिच्य ने कहा कि आयुर्वेद व योग पद्धति को अपनाये ओर स्वस्थ्य रहे।