मौसम ने दिया मजा, मन को लुभाया हरियाले मेले ने
उदयपुर। उदयपुर के चर्चित मेलों में एक हरियाली अमावस्या का मेला मंगलवार को लगा। खाली झीलें देखकर हालांकि लोगों को कुछ निराशा जरूर हुई लेकिन मदार तालाब का पानी फतहसागर में पहुंचते देख खुशी भी हुई। उम्मीद भी बंधी कि जल्द ही फतहसागर ओवरफ्लो होगा।
सोमवार रात हुई बारिश के बाद सुबह कुछ देर रिमझिम हुई। सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में दुकानें, स्टॉलें गत रात्रि से ही लग गई थी। आदिवासी बालाएं एक जैसी ड्रेस में सज-धजकर घूम रही थीं। युवाओं ने मेले का भरपूर आनंद लिया। बच्चों की पुंपाडि़यों का स्थान चाइनीज खिलौनों ने ले लिया।
सौन्दर्य प्रसाधन की स्टॉ़लों पर खरीदारी करने में लगी रहीं। मिठाई की दुकानों पर खास तौर से मालपुओं की बिक्री हुई। कई जगह घरों में ही मिठाई बनाकर परिजनों को निमंत्रित भी किया गया। हाथ पर नाम गुदवाने के लिए भी युवतियों और बालाओं की खासी भीड़ रही। जूस, आइसक्रीम, दिल्ली के पर्स और मुंबई की ज्वेलरी की दुकानों पर भी भीड़ रही। बुधवार को भी मेला आयोजन होगा लेकिन इस दिन सिर्फ महिलाओं के लिए ही प्रवेश होगा।