40 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल के अन्तर्गत संचालित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण केन्द्र की ओर सात दिवसीय पुनश्चर्या (जेटीसी) प्रशिक्षण का समापन कुल प्रमुख भंवर गुर्जर की अध्यक्षता में हुआ।
जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. घनश्यामसिंह भीण्डर ने बताया कि चितौड़ के भैंसरोड़गढ़ व चितौड़ ग्रामीण परियोजना की 40 महिलाओं ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलप्रुमुख ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समय की बाध्यता एवं ईमानदारी के साथ कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान में सीखे गये ज्ञान को अपने व्यवहार में लाकर समुदाय में जागरूकता लाने का प्रयास करे। केन्द्र की गतिविधियों के अलावा कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रमों से भी जोड़ा जाना चाहिए जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। उन्होने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत एवं घर-घर में शौचालय एवं उनके अधिकारों की जानकारी दे। प्राचार्य नन्द कुंवर ने बताया कि समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संचालन नंद कंवर ने किया जबकि धन्यवाद रेखा राठौड़ ने दिया।