उदयपुर। पेसेफिक एग्रीकल्चर कॉलेज में 15 दिवसीय सघन पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ उदयपुर के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल के सानिध्य में चित्रकूट नगर में प्रारम्भ हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ के साथ भारत एवं राज्य में कृषि के महत्व पर चर्चा की उन्होनें महाविद्यालय परिसर एवं प्रयोगशालाओ का अवलोकन भी किया कृषि में बढ़ते रोजगार के अवसर एवं भविष्य के कृषि क्षेत्र में आने वाली चुनोतियो का जिक्र करते हुए, अच्छे वैज्ञानिक एवं कृषक बनने का उन्होंने आव्हान किया। पेसेफिक विश्वविद्यालय (पाहेर) के सचिव राहुल अग्रवाल ने कृषि महाविद्यालय की आने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। डीन डॉ. एस आर मालू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया डॉ.अमिन सिद्धिकी , डॉ. जीएल शर्मा , डॉ. मोनिका जैन , डॉ. शिप्रा पालीवाल व महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं ने बढ़-चढ़कर पौधरोपण गतिविधियों में भाग लिया जो 15 दिन तक जारी रहेगी।