उदयपुर। महावीर युवा मंच महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित आध्यात्मिक भक्ति गीत प्रतियोगिता का सुन्दर आयोजन महाप्रज्ञ विहार में हुई जिसमें सकल जैन समाज की अनेक महिलाओं की सहभागिता रही। प्रतियोगिता में 21 महिला मण्डलों ने सुन्दर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बांध दिया। सभी मण्डलों की प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक रही।
कार्यक्रम संयोजक नीता खोखावत ने बताया कि प्रथम स्थान पर ब्राह्ममी महिला मण्डल, द्वितीय स्थान पर प्रभाबहु मण्डल व तृतीय स्थान पर महावीर चैत्यालय महिला परिषद रही। मंच की तरफ से पुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में मंच अध्यक्षा मंजुला सिंघवी ने कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं व महिला मण्डलों व कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी देविका सिंघवी, दीपा साबला एवं हॉमसाईंस कॉलेज की डीन शशि जैन का उपरणा व मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मंच के युवा सदस्य नीरज सामर का समाज की महिला मण्डलों द्वारा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु जीत की कामना की गई एवं आशीर्वाद प्रदान कर सम्मान किया गया व सभी मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। महिला प्रकोष्ठ महामंत्री प्रमिला एस. पोरवाल ने बताया कि जज के रूप में प्रसिद्ध गायिका निराली जैन, ज्योति जैन एवं रेणु बांठिया उपस्थित रही। मुख्य सरंक्षक प्रमोद सामर ने मंच की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किये। मंच अध्यक्ष मुकेश हिंगड़, महामंत्री नेमी जैन, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी निर्मल पोखरना सहित राजेश चितौड़ा, नीरज सिंघवी, नरेन्द्र जैन, विक्रम भण्डारी एवं महिला प्रकोष्ठ की सदस्य राखी सरूपरिया, शुभा हिंगड़, प्रेरणा जैन, प्रमिला पोरवाल, रीतु सिंघवी, रेणु मोगरा, रश्मि पगारिया आदि उपस्थित रहे। संचालन सीमा चम्पावत ने किया एवं धन्यवाद महिला प्रकोष्ठ महामंत्री प्रमिला एस.पोरवाल ने दिया।