उदयपुर। श्रावण मास में लगातार मूसलाधार बारिश से जहां कई तालाब लबालब होकर छलक रहे हैं वहीं उदयपुर की झीलें भी लबालब होने की ओर हैं। संभाग के चित्तौड़ में गंभीरी बांध का पानी शहर में घुस गया वहीं बांसवाड़ा में माही के गेट खोल दिए गए। भीलवाड़ा के कई बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं।
उदयपुर में लगातार हो रही बारिश से गोगुंदा एवं झाड़ोल में पिछले 24 घंटे में 4-4 इंच बारिश दर्ज की गई जिससे सीसारमा नदी 7 फीट और नांदेश्व र चैनल 3 फीट पर बह रहा है। गोगुंदा की प्रमुख कठार नदी 7 फीट उपर चल रही है। मदार बड़ा तालाब पर एक फीट की चादर चल रही है। थूर की पाल पर पानी की अच्छी आवक हो रही है। पीछोला का जल स्तचर 8.5 फीट एवं फतहसागर का 8.2 फीट हो गया है।
चित्तौ।ड़ में रिकॉर्ड बारिश 18 इंच होने के बाद स्थिति बिगड़ गई है। गंभीरी बांध ओवरफ्लो होने के कारण इसका पानी शहर में घुस गया है। सड़कों पर पानी भरा है। अंडरपास उपर तक पानी में डूब गया है। बाघेरी का नाका भी ओवरफ्लो होकर 7 फीट पर बह रहा है। नंदसमंद में पानी की अच्छी आवक के कारण इसके गेट खोल दिए गए।