उदयपुर। गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने पुलिस चुस्ती-फुर्ती और हर तरह से स्वस्थ शरीर को पुलिस की पहचान बताते हुए कहा कि इसके लिए खेलों की अनिवार्यता स्वयंसिद्ध है। इसके लिए पुलिस विभाग भी जिम खोलेगा।
वे मंगलवार को यहां एमपीयूटी इण्डोर स्पोट्र्स स्टेडियम में पुलिस विभाग के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय अन्तर रेंज राज्यस्तरीय पुलिस बास्केटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को परिधान के किट वितरित कर रहे थे। गृह मंत्री ने दूसरे दिन की प्रतियोगिता से संबंधित दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय पाया और बॉल उछाल कर प्रतिस्पर्धा की शुरूआत की। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, एमपीयूटी के कुलपति उमाशंकर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल सहित विभागीय अधिकारीगण एवं प्रदेश की टीमों से संबंधित खिलाड़ी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील एवं अन्य अधिकारियों ने अतिथियों को स्वागत किया और प्रतियोगिता की जानकारी दी। यह प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न होगी।