5 राज कन्या बटालियन एनसीसी शिविर में दिया प्रशिक्षण
उदयपुर। पांच राज्य कन्या बटालियन एनसीसी का का वार्षिक प्रषिक्षण शिविर में 500 से अधिक कैडेट्स के शारीरिक व मानसिक उन्नयन एवं सम्पर्ण व्यक्तित्व निर्माण हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं शिविर का आयोजन जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के डबोक स्थित पंचायतन युनिट परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर कमांडेंट कर्नल एच. ठुकराल ने बताया कि कैडेट्स को 10 दिवसीय शिविर में ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मैप रिडिंग, हेल्थ एंड हाईजिंग, आपात प्रबंधन जैसे अनेक विषयों का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही पर्यावरण जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत आदि की जानकारी भी दी जा रही है। व्याख्यान हुए जिनमें प्रो. गायत्री तिवारी ने आत्म बोध एवं जीवन कौशल, आधार फाउंडेशन के डॉ. नारायण सिंह ने सड़क सुरक्षा, डॉ. एजाज हुसैन ने आपात प्रबंधन पर विचार व्यक्त किए। डिप्टी कैम्प कमांडेंट कैप्टन निष्ठा शर्मा ने बताया कि कैडेट्स के मध्य स्वस्थ वातावरण तैयार करने हेतु समूह गान, समूह नृत्य, रस्सा कस्सी, क्विज, ड्रिल, पाथ लेटिंग कार्यक्रम करवाये गये। सभी प्रतियोगिताएं जुनियर विंग एवं सीनियर विंग दोनो स्तरो पर करवाई गईं। कैडेट्स में पर्यावरण जागरूकता पैदा करने के लिए पौधरोपण कर संकल्प दिलवाया गया। विजयी प्रतिभागियों को कर्नल एच. ठुकराल ने पुरस्कृत किया।