उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा संचालित शहरी स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र (यूएसटीसी) मधुबन में टीकाकरण की सेवाओं का शुभारंभ पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रिन्सिपल एंड कंट्रोलर डॉ. एसएस सुराणा ने किया।
इस अवसर पर कम्यूनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश भटनागर, डॉ. एससी काबरा, केंद्र प्रभारी एवं कम्यूनिटी मेडिसिन सहायक प्राध्यापक डॉ. श्रेयस गांधी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। टीकाकरण केंद्र पर रोजाना 10 से 1 बजे तक रविवार को छोड़ कर मातृ शिशु टीकाकरण राष्ट्रीय कार्यक्रम अनुमोदित वैक्सीन निशुल्क एवं वयस्क टीकाकरण सामान्य शुल्क पर उपलब्ध कराई जाऐगी। यहां बीसीजी, पोलियो, पेंटावेलेंट-डिफ्थीरिया, परट्यूसिस, टिटेनस, हिपेटाइटिस बी, एच.इन्फ्लूएंजा बी, एमएमआर-मीजल्स, मम्पस, रूबेला, चिकनपोक्स, हिपेटाइटिस ए, मेनींगोकोकल, रेबीज, स्वाइनफ्लू, रोटावाइरस आदि टीकाकरण की सुविधाएं दी जायेगी।
ग्रामीण डोट्स केंद्र देबारी में शुरू : पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा संचालित ग्रामीण स्वास्थ्य व प्रशिक्षण केंद्र देबारी में टीबी के इलाज के लिए डोट्स सेवाओं का शुभारंभ उदयपुर जिले के टी.बी. अधिकारी डॉ. दिनेश कोठारी ने किया। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रिन्सिपल एंड कंट्रोलर डॉ. एस. एस. सुराणा, पेसिफिक डेंटल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ.भगवान दास, कम्यूनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश भटनागर, डॉ. एससी काबरा, केंद्र प्रभारी एवं कम्यूनिटी मैडिसिन सहायक प्राध्यापक डॉ. आशीष चोधरी, डॉ. पुष्पलता कोठारी एवं अन्य डॉक्टर भी उपस्थित रहे। इस केंद्र पर टी. बी. की जांच एवं इलाज की सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी।