उदयपुर। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय निशुल्क योग-प्रायाणाम शिविर का शुभारंभ नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने सेक्टर 9 में किया।
प्रात:कालीन वेला में महापौर ने भी साधकों के साथ बैठकर योग, प्रायाणाम एवं ध्यान का अभ्यास किया। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं पार्षद सुरेश यादव, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुरेन्द्र पालीवाल, गायत्री चौधरी, कैलाश चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया एवं शिविर आयोजक लायंस क्लब मेवाड़ गौरव की अध्यक्ष गायत्री चौधरी ने पगड़ी और शॉल पहनाकर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल एवं पार्षद सुरेश यादव का स्वागत किया। तत्पठश्चात महापौर कोठारी ने अनिता पालीवाल के निशुल्क योग शिविरों की सराहना की।
पतंजलि की जिला प्रचारिका ने बताया की वे प्रतिमाह पांच दिवसीय शिविर आयोजित कर सभी वार्डों में योग कक्षा का संचालन करेंगी। इस माह का यह तिसरा शिविर हैं। सिंधु भवन में कल शाम सिंधी समाज के वरिष्ठ्जन एवं पदाधिकारीयों की उपस्थिति में यज्ञ-हवन द्वारा पांच दिवसिय शिविर का समापन किया गया। शिविर में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से प्रशिक्षित जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल के मार्गदर्शन में योगिक क्रिया, प्रायाणाम, एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से असाध्य बीमारियों के निदान एवं बचने के उपाय बताए गए। शिविर में योगाचार्य अनिता पालीवाल द्वारा योग का महत्व समझते हुए स्वस्थ रहने के लिए जोगिंग से लेकर सूर्य नमस्कार आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। योगाचार्य ने फेफड़ों के लिए भस्त्रिका प्राणायाम, पेट के लिए कपाल भांति, नाड़ीशोधन के लिए अनुलोम विलोम, मस्तिष्क के लिए भ्रामरी उद्गीत प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया। हल्की, बौछारों के बावज़ूद शिविर के पहले ही दिन 79 साधकों का पंजीकरण किया गया।