उदयपुर। लगातार बढती प्रतिस्पर्धा और महंगाई के इस दौर में इसानियत शायद खोती सी जा रही है लेकिन आज भी गरीब और बेसहारा लोगों को आज भी उमंग और फिर से उठ खड़े होने की राह दिखा रहा है पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल।
दरअसल गंगापुर के कबीर खेडा निवासी 45 वर्षीय गेहरू लाल बैरवा कई महीनों से दाएं (उल्टे) पैर में भयंकर दर्द के चलतें परेशान था। जिसके चलते काम करने में असमर्थ। परिवार के लोगों ने उसे पीएमसीएच में डॉ. केसी व्यास को दिखाया तो जांच करने पर उसके बायें पैर में घुटने तक कैंसर का पता चला जिसके चलते उसका ऑपरेशन जरूरी था। तीन बच्चों की जिम्मेदारी और घर की बदहाल आर्थिक स्थिति के चलतें गेहरू लाल ऑपरेशन कराने में असमर्थ था। परिवार वालें गेहरू लाल के इलाज के लिए जब राहुल अग्रवाल के करीबी गंगापुर निवासी शंकर लाल सुखवाल से सम्पर्क किया। सुखवाल ने गेहरू लाल की आर्थिक स्थिति के बारे में पीएमसीएच के चैयरमैन राहुल अग्रवाल को बताया तो अग्रवाल ने न केवल उसका निषुल्क इलाज कराया बल्कि उसे कैंसर जैसी बीमारी से बचाया। तीन घण्टे तक चले ऑपरेशन को पीएमसीएच के डॉ. केसी व्यास, डॉ. आरएन लढ्ढा, डॉ. प्रकाश औदिच्यन, अजय चौधरी एवं बृजेश भारद्वाज की टीम ने अंजाम दिया।