उदयसागर और जयसमंद में पानी की आवक
उदयपुर। शहर सहित आसपास के कैचमेंट एरिया में अच्छीा बारिश के कारण झीलों में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। पीछोला छलक गया वहीं फतहसागर 11 फीट के समीप पहुंच गया है। उदयसागर में एक ही रात में एक फीट पानी की आवक हुई। मदार बड़ा आठ इंच और छोटा मदार तीन इंच ओवरफ्लो चल रहा है। थूर की पाल पर भी रौनक बनी हुई है।
हालांकि बारिश का दौर थम गया है लेकिन झीलों में पानी की आवक लगातार होने से झीलों में भी जलस्तबर में वृद्धि हुई है। गोगुंदा में अच्छीा बारिश के कारण पहाड़ों और नदियों से मदार तालाब में पानी की अच्छीव आवक हो रही है। सीसारमा 6 फीट और नांदेश्वरर चैनल दो फीट चल रहा है। पानी की आवक को देखते हुए स्व रूपसागर के गेट एक एक फीट खोलने पड़े।