उदयपुर। गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट ने सीएटीसी कैम्प में भाग लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते।
प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय की 5 राज गर्ल्स बटालियन ने लेफ्टिनेंट डॉ. रेखा पालीवाल के नेतृत्व में डबोक में आयोजित शिविर में महाविद्यालय के कैडेट ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में भाग लिया। शिविर में आयोजित क्वार्टर गार्ड प्रतिस्पर्द्धा में कावेरी जोशी, प्रियंका गहलोत, प्रियम्बदा राठौड़, रेखा साहू एवं चंचल डूंगावत ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पायलेटिंग में ज्योति मेनारिया, कविता चनाल, दीक्षा नागदा एवं रोनक चौहान ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ड्रिल प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पायलेटिंग प्रतियोगिता में कविता चनाल एवं ज्योती मेनारिया ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय कैडेट ने समूह नृत्य एवं समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। गुरूनानक संस्थान के सचिव सरदार अमरपाल सिंह पाहवा व प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ ने कैडेट को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी।