राजस्थान विद्यापीठ में विश्व युवा दिवस पर युवा पंचायत
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटन उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क एवं अल्फा एज्युकेशनल सोसायटी की ओर से शुक्रवार को महाविद्यालय के सभागार में विश्व युवा दिवस पर युवा पंचायत का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि दुनिया में हिन्दू धर्म एवं भारत की प्रतिष्ठा स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानन्द आज भी युवाओं के दिल में विद्यामान है। उन्होंने कहा कि विश्व मंच पर युवाओं को स्थापित करने हेतु हमें शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति तथा नैतिकता तथा जीवन मूल्यों को अपनाना होगा। मुख्य अतिथि जवाहर लाल नेहरू विवि नई दिल्ली के प्रो. कौशल शर्मा ने कहा कि युवाओं की उर्जा एवं सोच के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी से अधिक युवा है जो अपने को नई सोच के साथ जीने की चाह रखता है। विशिष्टी अतिथि प्रो. अरूण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि युवा ही राष्ट्र का भविष्य है। उन्होंने कहा कि विश्व की वर्तमान व्यवस्था में युवाओं के उपर बड़ा दायित्व है। समारोह में प्रारंभ में प्राचार्य प्रो. मंजू मांडोत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विचार व्यक्त किए। समारोह प्रभारी डॉ. सुनील चौधरी ने प्रारंभ पूर्व में किये गये कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा उदयपुर यूथ काउंसिल के द्वारा युवा नेतृत्व को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर नीति स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर लोकेश पुर्बिया, डॉ. अवनीश नागर, बालकृष्ण शुक्ला, डॉ. लालाराम जाट, कमलेश शर्मा, मुकेश श्रीमाली, कुंजबाला शर्मा, स्नेहलता शर्मा, सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे। समारोह में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया युवाओं ने जमकर ठुमके लगाये।
पुस्तक विमोचन : समारोह में अतिथियों द्वारा उदयपुर स्कूल सोशल वर्क के डॉ. सुनील चौधरी द्वारा सम्पादित अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल सोशल वर्क एण्ड डवलपमेंट इश्यू का विमोचन किया गया।
इनका सम्मान : समारोह में अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत एवं युवाओं द्वारा सामाजिक मुद्दों पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रवीण रातलिया, सम्पत्त कुमार, गोविन्द, भुवनेश, राहुल दुबे का स्मृति चिन्ह एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया।