हिन्दुस्तान जिंक की प्रथम सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट 2015-16 का विमोचन
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की प्रथम सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट 2015-16 का आज हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के ऑडिटोरियम में विमोचन किया गया। सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट का विमोचन हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल, मुख्य वित्तीय अधिकारी अमिताभ गुप्ता, निदेशक परियोजना नवीन सिंघल तथा मुख्य प्रचालन अधिकारी विकास शर्मा ने किया।
हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि हिन्दुस्तान ज़िंक ने 50 वर्षों के दौरान औद्योगिक विकास किया है तथा कंपनी अपनी इकाइयों के आसपास रहने वाले लोगों के आजीवन में सुधार के लिए उल्लेखनीय कदम उठाये हैं जिससे उनके जीवन में महत्वकपूर्ण बदलाव आया है। हिन्दुस्तान जिंक सदैव पर्यावरण, सुरक्षा, सामाजिक विकास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है तथा सामुदायिक विकास के प्रति सदैव कटिबद्ध रहा है। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट काम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि सस्टेनेब्लिटी रिपोर्ट हिन्दुस्तान जिंक के पर्यावरण, सुरक्षा, सामाजिक विकास एवं निगमित के क्षे़त्र में निरन्तर प्रयासों को प्रमाणित करती है।