एमपीयूएटी बोम की बैठक
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबन्ध मण्डल की शुक्रवार को 45वीं बैठक हुई। अध्यक्षता एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने की।
बैठक के प्रारम्भ में सभी सदस्यों ने प्रबंध मण्डल के नवनियुक्त मानद सदस्य गौतम लाल मीणा एवं कुलसचिव प्रियंका जोधावत का अभिनंदन किया। प्रारम्भ में डॉ. जीएस तिवारी, निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा गत वर्षों में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा कृषक हितों हेतु किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् बैठक में निम्न निर्णय किये गये : बैठक में परीक्षा नियंत्रक एवं शिक्षकों की नियुक्ति हेतु शैक्षिक अर्हता व स्कोर कार्ड का अनुमोदन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बकाया चार माह की पेंशन का भुगतान किया जाये। सहायक कुलसचिव व तकनीकी सहायक के पदों पर नियुक्ति हेतु कार्यप्रणाली का निर्धारण किया गया। सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं पुस्तकालय सहायक के पदों पर नियुक्ति हेतु शैक्षणिक अर्हता का निर्धारण भी किया गया। भविष्य में पांचवीं उत्तीर्ण सहायक कर्मचारी भी वाहन चालक के पद पर पदोन्नति हेतु पात्र होंगे।