उदयपुर। अम्बामाता थाना क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से घर से नकदी, जेवर चोरी होते रहे और मकान मालिक पड़ोसियों के कहने पर इसे देवी का प्रकोप समझकर चुपचाप रहे। सीसीटीवी लगाने पर पता चला कि यह सब नौकरानी का कारनामा था।
पुलिस के अनुसार महावीर कॉलोनी निवासी राजेश अग्रवाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि एक वर्ष से उसके घर से नकदी, जेवर चोरी हो रहे थे। उसने पड़ोसियों से कहा तो उन्हों ने इसे देवी का प्रकोप बताया। लाखों की नकदी व जेवरात चोरी होने के बाद उसने सीसीटीवी लगवाए। फिर भी चोरी होती रही तो सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी और पता चला कि जयपुर निवासी नौकरानी पूजा स्वाोमी उसके यहां मौका देखकर चोरी कर रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।