राजकोट के सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क हृदयरोग निदान शिविर
उदयपुर। एकबारगी चिकित्सकों को भी आश्चर्य हुआ जब उनके सामने मात्र 25 दिन का नवजात आया जिसको हृदय की तकलीफ थी तो 55 साल का व्यक्ति भी पहुंचा जिन्हें हृदय के ऑपरेशन की सलाह दी गई। इन्हें यह अवसर उपलब्ध कराया राजकोट के सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल ने जिनकी ओर से सत्य साई सेवा संगठन राजस्थान के साझे में चित्रकूट नगर स्थित रॉकवुड हाई स्कूल में रविवार को निशुल्क हृदयरोग निदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन चिकित्सालय में ह्दय रोग से लाभान्वित बालक प्रिंस ने किया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पहुंचे। कटारिया ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने राजस्थान में इतिहास रच दिया है। गत वर्ष 450 रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन करके आपने हम राजस्थानवासियों का दिल जीत लिया है। इस पुनीत कार्य में उन्होंने हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। ट्रस्ट और उसके पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं। अपना स्थान छोडकर दूसरी जगह जाना और वहां से मरीजों को पहचान कर लाना, फिर निशुल्क ऑपरेशन करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। कटारिया ने निष्णात चिकित्सकों हॉस्पिटल के डॉ. सर्वेश्वर, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. वर्षाबेन शाह, डॉ. धीरेन्द्र दवे, डॉ. विशाल चांगेला, डॉ. कुमार, डॉ. भावेश ओझा तथा विशाल प्रजापत का सम्मान किया। कटारिया ने इस अवसर पर आशा की नई किरण पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में गांधी कॉर्पोरेशन गुजरात के हेमू गांधी, जवेरी एंड ब्रदर्स गुजरात के कंचन जवेरी, आईआईएम ग्रुप गुजरात के एमडी नितिश सोनी, राजस्थान के पूर्व मुख्य अभियंता अनिल शर्मा, रॉकवुड हाईस्कूल की अध्यक्ष अलका शर्मा आदि ने शिरकत की।
प्रशांति एवं रिसर्च फाउंडेशन द्वारा राजकोट में संचालित श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सत्य साई बाबा का मानना था कि शिक्षा और स्वास्थ्य आमजन का अधिकार है। उसे यह निशुल्क मिलना ही चाहिए। हर रोग का कहीं न कहीं निशुल्क इलाज मिल जाता है लेकिन हृदयरोग का कहीं निशुल्क इलाज नहीं था। इसे बाबा ने इसलिए शुरू किया ताकि गरीब से गरीब को भी इसका लाभ मिल सके। हम अब तक दस हजार से अधिक ऑपरेशन कर चुके हैं। इस वर्ष हमारा 1400 ऑपरेशन का लक्ष्य है। यहां चयनित रोगियों का राजकोट चिकित्सालय में ऑपरेशन किया जाएगा।
संगठन के राज्य अध्यक्ष मनोज बतरा ने संगठन के उद्देश्यों तथा गतिविधियों का उल्लेख करते हुए सत्य साई बाबा का जीवन परिचय दिया।
सत्य साई सेवा संगठन उदयपुर के परमवीर सिंह ने बताया कि शिविर में उम्मीद से 950 से अधिक जहां रजिस्ट्रेशन हुए वहीं करीब डेढ़ हजार से अधिक मरीजों को पुरानी रिपोट्र्स के आधार पर इनकी जांच कर सलाह दी गई। इनमें 25 दिन से डेढ़ माह तक के करीब 10 बच्चे भी शामिल थे। आवश्यकतानुसार रोगियों को सलाह दी गई वहीं ऑपरेशन के लिए भी चयन किया गया। दूरदराज से आने वाले कई रोगी शनिवार सुबह ही यहां पहुंच गए थे। इनके रहने, खाने-पीने की सुविधा संगठन की ओर से की गई थी। कार्यक्रम में अस्पताल से लाभान्वित राजकुमार रोत एवं प्रिंस रोत ने निशुल्क ऑपरेशन के अनुभव बांटे। छगनलाल ने भी अपनी पत्नी के निशुल्क ऑपरेशन के अनुभव बताए।
उदयपुर समिति के समन्वयक समन्वयक मनमोहन शर्मा ने बताया कि बिल्कुल अनुशासित रूप से शिविर सफलतापूर्वक चलने का कारण संगठन के राज्य भर से आए करीब 250 से अधिक सेवाधारक रहे जिन्होंने दो दिन तक सेवाएं दी। हॉस्पिटल से करीब 40 चिकित्सकों व नर्सेज का स्टाफ यहां पहुंचा जिन्होंने रोगियों को बड़ी आत्मीयता से संभाला। कार्यक्रम में उदयपुर अध्यक्ष आरके श्रीवास्तव, केएस हिरण का भी अप्रतिम सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा श्रीवास्तव ने किया। आरंभ में गरिमा जोशी एवं नेहा श्रीवास्तव ने वेद पाठ किया।