जहां होगी रेटिना की उच्च स्तरीय जांच
उदयपुर। नेत्र रोग के उपचार के क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों से निरन्तर नेत्र रोगियों की सेवा करने करने वाले जय दृष्टि आई. हॉस्पीटल के नये परिसर का उद्घाटन सेामवार प्रात: सवा बारह बजे होगा, जहां इस हॉस्पीटल द्वारा रोगियों के हित में प्रारम्भ की गई उपचार की नई सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी।
हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. उपवन पण्ड्या ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पूर्व में हॉस्पीटल हिरणमगरी से. 4 में संचालित हो रहा था जहां रोगियों के उपचार में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते अब 23 ए रेजीडेन्सी रोड़ पीसी ज्वेलर्स के पास में नया हॉस्पीटल खोला है, जंहा पर रेटिना रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्वा पण्ड्या द्वारा रेटिना की उच्च स्तरीय जांच ओसीटी, रेटिना लेजऱ, रेटिना ऑपेरशन, ऑटोमेटेड पेरिमेट्री आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ. पण्ड्या ने बताया कि इस हास्पीटल में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना धारक नेत्र रोगियों को भी लाभ मिलेगा। हॉस्पीटल में केटरेक्ट फेको सर्जरी, कोर्निया ट्रांसप्लान्ट, कालापानी की लेजऱ सर्जरी, नासूर का एन्डोनेज़ल, आंखों की झिल्ली का प्रत्यारोपण ऑपेरशन की सुविधा उपलब्ध है। देश के सबसे बड़े आई हॉस्पिटल मदुरै स्थित अरविन्द आई. हॉस्पीटल मे फेलोशिप लेने वाली तथा आरएनटी मेडिकल कॉलेज में पूर्व सहायक प्रोफेसर रहने वाली रेटिना रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्वा पण्ड्या ने बताया कि हॉस्पीटल में राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत सर्वोदय मानव सेवा संस्था द्वारा हॉस्पीटल में लाये जाने वाले मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन नि:शुल्क किये जाते हैं। डॉ. उपवन पण्ड्या ने बताया कि हॉस्पीटल में आंखों की जांच से लेकर रोगी को एक ही छत के नीचे दवा एवं चश्मे बनाने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उसे विभिन्न सुविधाओं के लिए विभिन्न स्थानों पर नहीं भटकना पड़े।