गृहमंत्री कटारिया ने किया शुभारंभ
उदयपुर। उदयपुर के अंबेरी स्थित नवनिर्मित जैव विविधता पार्क में अब पर्यटकों एवं आमजनों को हॉर्स सफारी का लुत्फ मिलेगा।
मंगलवार को प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने जैव विविधता पार्क में 2 घुडसवारों को हरी झण्डी दिखाकर हॉर्स सफारी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मुख्य वन संरक्षक शिखा मेहरा, इन्द्रपाल सिंह मथारू सहित वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति के सदस्य व वन विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। उप वन संरक्षक ओ.पी. शर्मा ने बताया कि पार्क में हॉर्स सफारी की सुविधा से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा तथा स्थानीय हॉर्स मालिकों को रोजगार मिलेगा। हॉर्स सफारी के शुभारंभ के समय पर्यटक भी मौजमद थे जिन्होंने इस सुविधा का लाभ उठाया।