रोटरी मेवाड़, सर्व धर्म मैत्री संघ का संयुक्त आयोजन
उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़,सर्व धर्म मैत्री संघ एंव द यूनिवर्सल सीनियर सेकण्डरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में इन्टरस्कूल डांस कम्पीटीशन रंगारंग कार्यक्रम फाईनल के रूप में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल बालक-बालिकाओं द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभागार में मौजूद दर्शकांे में भी देशभक्ति का जज्बा भर दिया। हर प्रस्तुति पर बच्चों एवं अभिभावकों ने तालियां बजाकर सभी का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम मत्रमें सभी प्रस्तुतियंा समूह नृत्य के रूप में आयोजित की गई।
द यूनिवर्सल स्कूल के बच्चांे ने बच्चों द्वारा भगवान को बेवजह चढ़ाया जाने वाला दूध किसी के काम ना आ कर व्यर्थ में नालियों में बह जाने के कथानक को नृत्य के जरिये बहुत ही मर्मस्पर्शी रूप में प्रस्तुत कर सभी के दिलों को झकझोर दिया। इस नृत्य नाटिका में यह बताने का प्रयास किया कि भगवान को दूध चढ़ाने के बजाय किसी भूखे बच्चें को दूध पिलाया जाए तो भगवान उस कार्य से अधिक प्रसन्न होंगे बजाय उनके चढ़ाने के। इन बच्चों ने भ्र्रष्टाचार, बेटी बचाओं को भी बखूबी ढं़ग से सशक्त प्रस्तुति दे कर हॉल में हलचल पैदा कर दी।
क्लब अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़ि़या ने बताया कि क्लब व संघ ने पिछले 15 दिनों के भीतर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित कैदियों के बीच संास्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये।
सचिव मनीष गन्ना ने बताया कि समारोह में नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं एवं बच्चों द्वारा दी गई वन्दे मातरम्…, तूझे सब पता है, है न मां…,मां तूझे सलाम…, सहित देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति में रिमिक्स का जोर रहा। बच्चों ने तिरंगे को चक्र के साथ जिस प्रकार से नृत्य के साथ लहराया उस पर सभी बच्चों में जोश भर दिया। तिरंगे से रंगे परिधान पहन कर बालिकाओं द्वारा दी गई प्रस्तुति देखते ही बनी। कार्यक्रम में जय हो गीत का भी बोलबाला रहा। इस अवसर पर रोटरी क्लब मेवाड़ के संरक्षक हंसराज चौधरी, मुकेश चौधरी,डॉ. अरूण बापना,कपूर सी. जैन,डॉ. सुजानसिंह छाबड़ा,साधना मेहता, डॉ. विजयलक्ष्मी बापना सहित अनेक सदस्य एवं अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन फादर नोरबर्ट हारमन ने किया।
प्रारम्भ मे ंमैत्री संघ के फादर नोर्बट हरमन ने समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश चौधरी,सहायक प्रान्तपाल डॉ. लोकेश जैन का स्वागत किया।