सामर के बेटे को भी नहीं जिता पाए, लगी थी पूरी भाजपा
उदयपुर। आखिरकार गृहमंत्री को उनके ही गृहनगर में छात्रसंघ चुनाव में करारी शिकस्तज मिली। उनके खास माने जाने वाले भाजपा नेता के पुत्र के लिए न सिर्फ एबीवीपी बल्कि पूरी भाजपा इस चुनाव में लग गई थी लेकिन अंततोगत्वा न सिर्फ भाजपा नेता के पुत्र बल्कि गृहमंत्री तक को निर्दलीय उम्मी दवार ने हरा दिया।
सुखाडि़या विश्वाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने भाजपा के पूर्व मंत्री प्रमोद सामर के पुत्र नीरज सामर को टिकट दिया था वहीं एनएसयूआई ने कृष्णपपालसिंह चूंडावत को। निर्दलीय के रूप में खड़े हुए मयूरध्वाजसिंह चौहान का छात्रों ने साथ दिया और वे 1380 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया।
केन्द्री य छात्रसंघ में उपाध्यकक्ष पर ध्रुव श्रीमाली, महासचिव जितेन्द्रोसिंह आसोलिया, संयुक्तय सचिव भावना मेनारिया निर्वाचित हुए। इसी प्रकार आर्ट्स कॉलेज में जितेश खटीक, हेमा कुंवर सिसोदिया, हिमांशु जैन एवं दिनेश जाट, लॉ कॉलेज में सोहन डांगी, विवेक नागदा, खुशेन्द्रं गोयल एवं सुरेशसिंह राजपूत, साइंस कॉलेज में प्रवीणसिंह, जगपालसिंह चूंडावत, निलेश श्रीमाली एवं गणेशी कुमारी मेघवाल क्रमश: अध्यटक्ष, उपाध्यडक्ष, महासचिव व संयुक्तु सचिव निर्वाचित हुए। कॉमर्स कॉलेज में भवानीशंकर बोरीवाल अध्य,क्ष एवं प्रेरणा राजावत महासचिव निर्वाचित हुए। मुख्यॉ चुनाव अधिकारी हिम्म तसिंह भाटी ने सभी विजयी प्रत्यायशियों को शपथ दिलाई।