आपदा प्रबन्धन पर होगा गहन मंथन, व्यापक तैयारियां जारी
उदयपुर। ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका देशों के मंत्रियों का आपदा प्रबंधन विषयक द्वितीय सम्मेलन 22 व 23 अगस्त को उदयपुर में होगा। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि बैठक में बाढ़, जोखिम प्रबंधन, जलवायु के बदलाव के संदर्भ में, मौसमी घटनाओं के पूर्वानुमान को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनज़र आपदा प्रबंधन के लिए ब्रिक्स देशों के सहयोग को लेकर यह सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण है। ब्रिक्स देशों ने जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों को कम करने एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी और नवाचारों को अपनाकर एकजुट होकर कार्य करने के उद्देश्य से इसमें गहन चर्चाएं होंगी।
तीन सत्रों में होने वाले इस सम्मेलन में आपदा जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में चुनौतियां, पूर्वानुमान, बाढ़ व चरम मौसम की घटनाओं पर पूर्व चेतावनी और बदलते मौसम में आपदा जोखिम पर महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी।
प्रथम दिवस : बैठक के पहले दिन 22 अगस्त की सुबह 10 बजे आरंभिक सत्र में भारत प्रतिनिधि मण्डल के प्रमुख एवं गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु के साथ ही ब्राजील, रूस, चीन व दक्षिणी अफ्रीका के प्रतिनिधि मण्डल सदस्यों के भाषण होंगे। तकनीकी सत्रों में विषय विस्तार में व्यापक चर्चाओं के साथ ही जलवायु परिवर्तन एवं आपदा प्रभावों पर प्रजेन्टेशन होंगे।
द्वितीय दिवस : बैठक के दूसरे दिन 23 अगस्त को ब्रिक्स प्रतिनिधियों की ओर से गर्म व ठण्डी हवाएं, अत्यधिक बारिश आदि की भविष्यवाणी पर प्रजेन्टेशन, सामूहिक योजना के क्रियान्वयन को अंतिम रूप देने के साथ ही ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधिमंडल प्रमुखों की ओर से निष्कर्ष रखे जाएंगे। ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।