उदयपुर। अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष शकिला अंसारी की अध्यक्षता में हुई। अंसारी ने नये सदस्यों का परिचय देते हुए महासंघ के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए महासंघ के कार्यों द्वारा समाज में अपनी उपयोगिता बढाने पर जोर दिया।
संचालक मोहम्मद सलीम ने बताया की एक युवा, एक लेखक, एक विद्यार्थी, एक शिक्षक के प्रयास से दुनिया बदली जा सकती है। केरियर काउन्सलिंग सेन्टर अलीपुरा की कार्य प्रगति का ब्योरा अध्यक्षा शकीला अंसारी ने लिया। यह सेन्टर विद्यार्थियों के छात्रवृति तथा विभिन्न राजकीय भर्तियों की जानकारी एवं फार्म उपलब्ध करवायेगा। सेन्टर का समय सांय पांच से सात बजे तक रहेगा। बिलकिस बानू एवं मोहम्मद सलीम केरियर काउंसलिंग सेन्टर पर निशुल्क व नित्य सेवाएं देंगे।
डॉ. इकबाल खान गौरी ने स्वस्थ जीवन हेतु महासंघ द्वारा योग के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न शिविर आयोजित करने का प्रस्थाव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए सभी ने एक जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में बढचढ कर भाग लेने का वचन दिया। सचिव सलीम छीपा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।