राउण्ड टेबल इण्डिया एंव वनवासी कल्याण परिषद द्वारा निर्मित कक्षाकक्षों का लोकार्पण
उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया एवं वनवासी कल्याण परिषद के साझे में झाड़ोल के देवास क्षेत्र में वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित फूलचंद लोढ़ा आदर्श विद्यालय में 32 लाख रूपयंे की लागत से निर्मित कराये गये कुल 7 कमरों का आज भारतीय जनता पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष गुणवन्तसिंह झाला ने लोकार्पण किया।
समारोह को संबोधित करते हुए झाला ने कहा कि दान का कोई धर्म नहीं होता है। उसका एक मात्र धर्म शैक्षिक दान होता है। शैक्षिक दान अमूल्य एवं सर्वोपरि होता है। इस आदिवासी क्षेत्र में बढ़ रही शिक्षा की अलख के कारण यहंा के लोगों में देशभक्ति की भावना प्रबल हो रही है। उन्होेंने कहा कि इस आदिवासी क्षेत्र के लिए राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। यदि यहंा के बच्चों के विकास के लिए कार्य किया जाए तो निश्चित रूप से यहंा से प्रतिभाएं उभर कर सामनें आएगी।
राउण्ड टेबल इण्डिया के एरिया चेयरमेन दीपक भंसाली ने कहा कि देश में पिछले 16 वर्षो से इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था के देश के 95 शहरों में 40 वर्ष से कम उम्र के 4 हजार से अधिक युवा सदस्य मुख्य रूप से शैक्षिक उन्नयन के लिए कार्य कर रहे है। टेबल ने शहरों में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी शैक्षिक विकास को प्राथमिकता दी है।
प्रोजेक्ट समन्वयक प्रार्थ कर्णावट ने बताया कि 32 लाख की लागत के इस प्रोजेक्ट के लोकार्पण के बाद अब इस विद्यालय में निश्चित रूप से छात्रों की संख्या में वृद्धि होगी। इस अवसर पर उन्होेंने विद्यालय प्रबंधन एवं क्षेत्रवासियों से कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे इस व्यवस्था का समुचित लाभ उठाकर शैक्षिक व्यवस्था के विकास की ओर ध्यान देवें।
उदयपुर राउण्ड टेबल-253 के चेयरमेन अरिहन्त दोशी ने कहा कि राउण्ड टेबल इण्डिया पिछले 16 वर्षो में देश में औसतन प्रतिदिन 1 कक्षाकक्ष का निर्माण कर अब तक करबी 180 करोड़ रूप्यें की लागत से 2172 स्कूलों में 5387 क्लास रूम का निर्माण करा चुका है। इस विद्यालय में जहंा पूर्व में 5 वीं कक्षा तक ही शिक्षा दी जाती थी अब उसे बढ़ाकर आठवीं तक कर दिया है। टेबल के सचिव तिलक कटारिया ने कहा कि इन 7 कमरों में में से 5 कमरें विद्यार्थियों के बैठने के लिए एवं 2 कमरें प्रशासनिक व्यवस्था के लिए है। उन्होंने विश्वास जताया कि अब इस विद्यालय में छात्रों कर संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि होेगी।
विद्यर्थियों को मिलेगा बेडमिन्टन का प्रशिक्षण- समारोह में बेडमिन्टन खिलाड़ी विक्रमादित्य चोफला ने बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे लाने के लिए बेडमिन्टन के किट प्रदान किये तथा घोषणा की कि वे प्रतिमाह यहंा आकर बच्चों को बेडमिन्टन का प्रशिक्षण देगें ताकि यहंा के बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर ला सकें। प्रारम्भ मे ंविद्यालय की शिक्षिक एंव बच्चें ने ईश वंदना प्रस्तुत की।